गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेने का राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आज दिनांक 8 मई को भाजयुमो कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरू के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
भाजयुमो कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप की घटना ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है परंतु पूरे देश को कलंकित करने वाला भी है। जिस प्रकार 26 अप्रैल को पीड़ितों के साथ घटना घटित होने के बाद चुनावी नाफा-नुकसान के देखते हुये घटना को राजनीतिक दबाव में छुपाया गया और एक ग़रीब दलित परिवार की महिला के इज़्ज़त व गरिमा के साथ माखौल उड़ाया गया यह प्रदेश की बिगड़ते व लचर कानुन व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ता है ।इस शर्मनाक घटना से न सिर्फ़ राज्य की करोड़ों महिलायें व बच्चियाँ आहत है बल्कि हैवानियत की पराकाष्ठा को देखकर राज्य में तत्काल आमुलचुल परिवर्तन की जरुरत है
इस ज्ञापन के तहत दो प्रमुख माँगें के लिए निवेदन है जिनपर सुचारु तरीके से विचार कर यथाशीघ्र कारवाई अमल में लाई जानी चाहिए ।
1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा माँगा जाये व राज्य में किसी योग्य व SC/ST समुदाय के लिए गंभीर व संवेदनशील मुख्यमंत्री को राज्य की बागडोर सौंपने के संदर्भ में कार्रवाई अमल में लाई जावे।
2. सभी अपराधियों की तत्काल गिरफतारी हो एंव मामला फ़ास्ट ट्रैक पर चले।तीन माह में मामले का निपटारा हो एंव अपराधियों को फाँसी की सज़ा मिले।विचलित व पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग व परिवार के लिए सुरक्षा मापदंडों को पुख़्ता किया जाय ।
एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू

error: Content is protected !!