तकनीकी सहायकों को दिया जाएगा सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण

माह के प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर, 13 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी के निर्देशानुसार अजमेर डिस्कॉम के प्रत्येक वृत्त में तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपायों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि मई, 2019 से जुलाई, 2019 की अवधि के दौरान प्रत्येक माह के सोमवार एवं शनिवार को 40 तकनीकी सहायकों को सुरक्षा उपायों संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 11 मई, 2019 से निगम के क्षेत्राधीन वृत्तों यथा बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं एवं नागौर वृत्तों में प्रारम्भ हो चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम अजमेर एवं भीलवाड़ा वृत्त में प्रारंभ नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त सभी वृ☻त्तों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को माह के प्रत्येक सोमवार व शनिवार को प्रातः 9.00 से सांय 6.00 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रावैद्यिक सहायक-अधीक्षण अभियंता (पवस) को वृत्तवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 40 तकनीकी सहायकों को सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पोल पर चढ़ते समय निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करने एवं विद्युत तंत्रा से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु कार्य करते समय सुरक्षा नियमों की भी पालना की जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विद्युत दुर्घटनाओं से तकनीकी कर्मचारियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को भी गहरा आघात लगता है। घातक एवं अघातक दुर्घटनाओं को रोकने/कमी लाने हेतु निगम द्वारा सभी वृत्तों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान दिवस के प्रथम सत्रा में प्रशिक्षणाथिर्यो का पंजीकरण, व्यक्तिगत सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा उपकरण के संबंध में, द्वितीय चरण में विभिन्न प्रकार के अर्थिंग, उपयोग संबंधी सुरक्षा उपाय एवं नई लाईन निर्माण संबंधी सुरक्षा उपायों, तृतीय सत्रा में विभिन्न प्रकार के फॉल्ट, रखरखाव और लाईनों की मरम्मत संबंधी सुरक्षा उपायों के संबंध में एवं चतुर्थ सत्रा में 33 केवी सबस्टेशन पर सुरक्षा उपकरणों, टी एण्ड पी उपकरण, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग एवं स्वप्रेरणा और व्यक्तिगत विकास, उपभोक्ताओं एवं आमजन से व्यवहार कुशल संचार के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

error: Content is protected !!