मिट्टी के बने हुए परिंडे और अनाज का निशुल्क वितरण

अजमेर 13 मई स्वामी हिरदाराम साहेब के आशीर्वाद से व शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत स्वामी हनुमान राम जी की प्रेरणा से शहर के विभिन्न स्थानों पर पंछियों के लिए परिंदे वह दाने का वितरण समितियां कर रही हैं आदर्श नगर स्थित आदर्श सिंधी पंचायत व पूज्य सिंधी पंचायत, पंचशीले व पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में द्वारा दानों का परिन्डों का वितरण किया गया
आदर्श नगर स्थित आदर्श सिंधी पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश अभीचंदानी और महासचिव लाल नाथानी ने बताया के पुष्कर के महंत स्वामी हनुमान राम जी की प्रेरणा से यह परिंदे बांटे गए सचिव महेश ईसरानी ने बताया कि कल 100 परिंडे और 50 किलो आज भी बांटा गया उपाध्यक्ष श्री दीपक गागनानी ने बताया कि आदर्श सिंधी पंचायत हर वर्ष ऐसे विभिन्न कार्यक्रम जो समाज के भले के लिए हो वह करती रहती है इस कार्यक्रम में महेश चोटरानी तीर्थ मूलजानी ईश्वर टहलयानी घनश्याम भूरानी ने भी सहयोग किया
पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पूज्य सिंधी पंचायत, पंचशील के सिन्धुभवन में पक्षियों के लिए परिन्डे व दाना व्यवस्था हेतु परिडों का वितरण किया गया पंचशील एल ब्लाक में इसका वितरण किया गया वितरण में अध्यक्ष श्री राधाकिशन आहूजा के साथ सर्वश्री मोहन चेलाणी, महेंद्र कुमार तीर्थाणी, अजीत मूलाणी, सोभराज विधाणी, मुकेश आहूजा श्रीचंद मोतियाणी ईश्वरदास लखवानी, गोपीचंद परवाणी, राजू आहूजा, चंद्रभान रामरख्याणी, टेकचंद, भगवान शहाणी नानक खानचंदानी कमल मोतियानी, लवी भरद्वाज सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति ने भीषण गर्मी में पक्षियों के लिये अलग अलग कॉलोनियों में सार्वजनिक पार्कों व निवासों पर परिंदो (पक्षियो) के लिए मिट्टी के बने हुए परिंडे और अनाज का निशुल्क वितरित किये जायेगें।
प्रकाश जेठरा, प्रचार सचिव, मो.9414279062

error: Content is protected !!