बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा का ज्ञापन

अजमेर 13 मई 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला और देहात जिला ने संयुक्त रूप से पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की अगुवाई में आज राजस्थान में सरकार की विफलता और बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पश्चात कांग्रेस सरकार के गठन के बाद से ही संपूर्ण प्रदेश में कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था चौपट हो चुकी है तथा संपूर्ण राजस्थान में अपराधी बिना किसी भय के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है प्रदेश में दलितों व महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार व बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है अभी अलवर जिले में थानागाजी क्षेत्र में दिनांक 26 अप्रैल को अपराधियों ने बेखौफ होकर एक अत्यंत हैवानियत वह शर्मनाक घटना को अंजाम दिया इससे भी अधिक खेद की बात यह है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के इशारे पर पीड़ित की रिपोर्ट भी प्रशासन ने दर्ज नहीं की ताकि कांग्रेस को हानि ना हो यही नहीं अलवर जिले में ही सामुदायिक अस्पताल कठूमर में इलाज के लिए भर्ती की महिला की सास के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला प्रशासन ने इस घटना को भी 2 दिन तक छुपा कर रखा।
शहर जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के प्रशासन के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की बस सरकार ने मात्र जनता को छलावा देने के उद्देश्य से प्रशासन में छोटा-मोटा फेरबदल कर दिया
इस घटना के अतिरिक्त ज्ञापन के साथ कांग्रेस शासन के दौरान दलित पर एवं महिलाओं पर हुए अत्याचारों की एक लंबी सूची है जो इस ज्ञापन के साथ है एक महिला के साथ हुए अत्याचार ओं की सूची दलितों पर हुए अत्याचारों की सूची संलग्न है। देहात अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीपी सारस्वत ने कहा कि उक्त सभी तथ्यों से यह स्पष्ट है कि प्रदेश में ना हि लोकतांत्रिक सरकार का कोई अस्तित्व शेष नहीं रहा है ना हि प्रशासन का कोई भय अपराधियों में शेष रहा है । सारस्वत ने कहा कि दलित समाज व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार वह राज्य सरकार की इस अक्षमता के विरोध में प्रदेशभर में भाजपा द्वारा आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का किया जा रहा है इसी क्रम में भाजपा शहर जिला और देहात जिला के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन दिया गया है ।
आज के प्रदर्शन में लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, शंकर सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत, रामस्वरूप लांबा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा, रासा सिंह रावत, ओम प्रकाश भड़ाना,पूर्व महापौर सुरेंद्र सुरेंद्र सिंह शेखावत, नीरज जैन, सरिता गैना, विकास चौधरी, आनंद सिंह राजावत ,जय किशन परवानी, रमेश सोनी, संपत सांखला ,डॉ प्रयशील हाड़ा, डॉ सुभाष माहेश्वरी ,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, योगेश शर्मा, बलराज कच्छावा, अरविंद गिरधर शर्मा ,प्रचार मन्त्री संदीप गोयल, सुनीता रावत ,सीमा गोस्वामी, रोहित यादव, प्रशांत यादव ,संजीव नागर, अशोक राठी ,रविंद्र जसोरिया, हेमंत सुनारीवाल, दिनेश खंडेलवाल ,रमेश शर्मा रंजन शर्मा, अनिल नरवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिवशंकर हेड़ा
जिलाध्यक्ष भाजपा शहर अध्यक्ष

error: Content is protected !!