कला कौशल शिविर का आयोजन

गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों को रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल सिखाने व समझाने के उद्देश्य से भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम अजमेर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दाता नगर अजमेर में कला कौशल शिविर का आयोजन किया गया l विद्यार्थियों को वेस्ट मटेरियल से आर्ट एंड क्राफ्ट बनाना पेंटिंग, कढ़ाई व ज्वेलरी मेकिंग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षक ममता पवार ने सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया एवं बच्चों ने समापन समारोह मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया l
समारोह में स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती आभा शर्मा, विष्णु सिंह राठौड़, कुसुम शर्मा, रजनी चंचलानी, नर्मदा लालवानी, लीलावती एवं सपना बडगूजर उपस्थित रहे
फाउंडेशन अजमेर जिले के संकुल प्रभारी श्री ओम प्रकाश योगी और श्रीमती प्रवीण योगी भी उपस्थित थे विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष और अभिभावकों ने ग्रीष्मकालीन शिविर की सराहना की l

error: Content is protected !!