वन्य जीव गणना 18 एवं 19 को

अजमेर, 14 मई। आगामी 18 मई एवं 19 मई, 2019 को होने वाली वन्यजीव गणना के लिए मंगलवार को वन भवन अजमेर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर के द्वारा वनकर्मियों को वन्यजीव गणना हेतु कर्मचारियों के दल गठित कर वन्यजीव गणना में रखी जाने वाली सावधानियों एवं सतर्कता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में क्षेत्रीय वन अधिकारी, पुष्कर, नसीराबाद, सरवाड, ब्यावर, किशनगढ़ तथा समस्त वनपाल, सहायक वनपाल एवं वनरक्षकों ने भाग लिया। वन्यजीव गणना 18 मई को प्रातः 8 बजे से 19 मई को प्रातः 8 बजे तक किया जाना है। इसके लिए पूर्व में ही 84 वॉटर हॉल का चयन कर लिया गया है। इसमें इच्छुक एनजीओ एवं पर्यावरण प्रेमियों को गणना हेतु सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

तीन ई मित्र कियोस्को को किया बंद
अजमेर, 14 मई। अजयमेरू ई मित्र सोसायटी द्वारा विभागीय कार्यों में सहयोग नहीं करने, राजकीय आदेशों की अवेहलना करने, तय राशि से अधिक राशि वसूलने तथा रेट लिस्ट एवं बैनर नहीं लगाने के कारण तीन ई मित्र कियोस्कों का ऑनलाइन बन्द किया गया है।
सोसायटी के अतिरिक्त सचिव श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि प्रदीप कुमार पारीक, नरेश चौपड़ा एवं रामकृष्ण सेन के ई मित्र कियोस्कों को ऑनलाइन बन्द कर दिया गया है।

पूर्व सैनिक 30 मई तक बनवा सकते है ईसीएचएस कार्ड
अजमेर, 14 मई। ईसीएचएस सुविधा द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स, इमरजेंसी कमीशंड ऑफिसर, शॉर्ट सर्विस कमीशंड ऑफिसर एवं प्री मैच्यौर सेवा निवृत पूर्व सैनिकों के लिए भी लागू की गई है। इनके ईसीएचएस कार्ड 30 मई तक पंजीकरण करवाकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल ने बताया कि ये पूर्व सैनिक अथवा वीर नारियां डिस्चार्ज बुक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का पहचान पत्र, पीपीओ, आधार कार्ड, सफेद बेकग्राउंड में पासपोर्ट साइज फोटो तथा ब्लड ग्रुप रिपोर्ट के साथ स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएसएस सैल कुन्दन नगर अजमेर से सम्पर्क कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष 0145-2627972 से भी प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!