सरहद को सलाम कार्यक्रम में शामिल युवकों का स्वागत

अजमेर। फोरेन फोर इन्टीग्रेशन नेशनल सिक्योरिटी के तहत फिंस नामक संगठन द्वारा किये गये कार्यक्रम सरहद को सलाम, जिसमें पूरे राजस्थान से 18 से 35 वर्ष के युवकों ने भाग लिया, जिसमें अजमेर से 10 युवकों का चयन हुआ था, सोमवार को भ्रमण से वापस अजमेर लोटने पर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तिलक और माला से सभी का स्वागत किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता वाहनों पर सवार होकर वाहन रैली के रूप में रेलवे स्टेशन से जीसीए चौराहा, गांधीभवन चौराहा होते हुए बजरंग गढ़ चौराहा पहुंचे। विजय स्मारक पर आयोजित सभा के बीच सभी ने अपने यात्रा के संस्मरण सुनाये। यात्रा से लौटे युवकों ने बताया कि भूटान बोर्डर पर घुसपैठियों की बड़ी समस्या है। वरपेठा जैसे गांव में पूर्ण रूप से बांगलादेशियों का कब्जा है।
error: Content is protected !!