श्रीतुलसी किशनधाम में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव

अजमेर। दयानन्द कॉलोनी, ईसाई मोहल्ला स्थित श्रीतुलसी किशनधाम में 26 से 28 नवम्बर के बीच कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। धाम के स्वामी किशनलाल माखीजानी की सदारत में सोमवार की शाम थांवला के पंडित चिरंजीलाल, विष्णु श्रीचन्दानी का सत्संग हुआ। साथ ही अखंड पाठ साहेब का शुभारम्भ भी किया गया। स्वामी किशनलाल उदासी ने बताया कि मंगलवार को सुबह और शाम कीर्तन होगा। बुधवार को सुबह शाम कीर्तन के साथ शाम को देवीदास दिवाना द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा। रात साढ़े 8 बजे अखंड पाठ साहेब का भोग साहेब और प्रसादी वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा।
इसी तरह नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में 26 से 28 नवम्बर तक गुरूनानक जयन्ती महोत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार को सुबह 6 से 8 बजे सुखमनी साहेब का पाठ हुआ। सुबह 10 बजे से अखंड पाठ साहेब प्रारम्भ हुआ। दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि मंगलवार को शबद कीर्तन 28 नवम्बर बुधवार को सुबह 10 अखंड पाठ साहेब का भोग और दोपहर 12 बजे से भण्डारा प्रसादी का आयोजन होगा।
error: Content is protected !!