पूर्व सैनिकों का समस्या समाधन शिविर ब्यावर में 22 मई को

अजमेर, 17 मई। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं /वीर नारियों/आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन 22 मई को सैनिक विश्राम गृह, ब्यावर में किया जाएगा। जिसका प्रमुख उद्ेश्य पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण करना है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर बनवारी लाल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। पूर्व सैनिकों/ उनके आश्रितों एवं शहीद सैनिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण हेतु पूर्व सैनिक (गौरव सैनानी) की मिनी रैली समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा। एक जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत हुए सैनिकों एवं विधवाओं एवं आश्रितों को पेंशन संशोधन का फार्म वितरण किया जाएगा।

इमरजेंसी कमीशंड, शार्ट सर्विस कमिशंड एवं प्रि मच्योर सेवा निवृत पूर्व सैनिकों एवं द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को ईसीएचएस सुविधा के बारे में जानकारी दी जाएगी। जय जवान विकास समिति अजमेर की तरफ से पूर्व सैनिकों को रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। आप सभी आकर विभिन्न प्रकार की जानकारी, समस्याओं का समाधान व पेंशन संशोधन का फार्म प्राप्त करें।

लाईसेंस का करवाना होगा नवीनीकरण
अजमेर/ब्यावर, 17 मई। ब्यावर नगर परिषद में पंजीकृत दुकानदारों एवं व्यवसायियों को अपने लाईसेंस का नवीनीकरण करवाना होगा।

नगर परिषद के आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद सीमा में संचालित नमकीन, मिठाई, चाट पकौड़ी, गैस युक्त शीतल पेय, आइसक्रिम, मिनरल वाटर, ब्यूटी पार्लर, जिम, स्वीमिंग पूल आदि व्यवसायों तथा व्यापारों के नियमन एवं नियंत्रण के लिए पंजीकरण कर लाईसेंस जारी किए जाते है। इन लाईसेंसों का प्रतिवर्ष नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है। इस वर्ष आगामी 30 मई तक व्यवसायी एवं दुकानदार नवीनीकरण करवा सकते है। नवीनीकरण के लिए नगर परिषद कार्यालय से 10 रूपए के शुल्क से आवदेन प्राप्त कर निर्धारित दस्तावेजों के साथ 30 मई से पूर्व जमा करवाने होंगे। नवीनीकरण नहीं करवाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बाढ़ बचाव व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों की बैठक 27 मई को

अजमेर, 17 मई। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में अजमेर जिले के संभावित बाढ़ बचाव व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों की बैठक 27 मई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में बैठक का आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश लखारा ने दी।

error: Content is protected !!