सिन्धु भवन पंचशील में आयोजित होगा पांचवा सिन्धी बाल संस्कार शिविर

अजमेर 17 मईं 2019। पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर की ओर से भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से गर्मी की छुटियों में सिन्धु भवन पंचशील में सिन्धी बाल संस्कार शिविर का आयोजन आगामी 2 जून से होगा। ऐसा निर्णय पंचायत अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी पंचशील नगर के इस शिविर को स्वच्छता के साथ जोडा गया है जिससे बच्चे परिवार में भी नियमित सफाई के साथ कॉलोनी को स्वच्छ व हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
पंचायत के संगठन सचिव मुकेश आहूजा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिये आगामी 2 जून से मातृ भाषा गीत संगीत, छेज्, भगत व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता हेतु सन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ किया जायेगा। शिविर का आयोजन 9 जून तक किया जायेगा।
सह सचिव मनोज मेंघाणी ने बताया कि शिक्षिकाये लता खानचंदाणी, सीता आहूजा शिक्षण कार्य, संगीत व नाटक विधा घनश्याम ठारवाणी भगत, पूजा तोलवाणी व लवी भारद्वाज द्वारा करवाया जायेगा। खेलकूद श्याम पुरूषोतम जगवाणी, मोहन बदलाणी,जगदीश सोनी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी व योग शिक्षा दौलतराम थदाणी द्वारा करवाई जायेगी।

(मुकेश आहूजा)
मो. 9829180332

error: Content is protected !!