पंछी बचाओ परिण्डे लगाओ

सिन्धुवाडी व आशागंज क्षेत्र में परिंदो (पक्षियो) के लिए मिट्टी के बने हुए परिंडे और अनाज का निशुल्क वितरण किया
अलग अलग कॉलोनियों में वितरित किये जायेगें

अजमेर 19 मई स्वामी हिरदाराम साहेब के आशीर्वाद से व शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत स्वामी हनुमान राम जी की प्रेरणा से शहर के विभिन्न स्थानों पर पंछियों के लिए परिंदे वह दाने का वितरण समितियां कर रही हैं सिन्धुवाडी, आशागंज, व पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में द्वारा दानों का परिन्डों का वितरण किया गया
समिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने कहा कि वर्तमान समय पर्यावरण प्रदूषण से जुडे विभिन्न खतरों से जूझ रहा है। ऐसे में जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए प्रयास हमारा दायित्व है। उन्होनें ‘पंछी बचाओ परिण्डे लगाओ’ के उद्धेश्य से सभी को जोड कर सेवा कर रहे हैं। महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि आज 100 परिंडे और 50 किलो आज भी बांटा गया। ऐसे कार्यक्रम जो समाज के भले के लिए हो वह करती रहती है। इस कार्यक्रम में किशोर मंगलाणी, घनश्याम भगत, नरेन्द्र सोनी, मोहन तुलस्यिाणी, जयकिशन हिरवाणी, नवलराय बच्चाणी, मोहन कोटवाणी, डॉ. प्रदीप गेहाणी, मनीष ग्वालाणी, ने भी सहयोग किया
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति ने भीषण गर्मी में पक्षियों के लिये अलग अलग कॉलोनियों में सार्वजनिक पार्कों व निवासों पर परिंदो (पक्षियो) के लिए मिट्टी के बने हुए परिंडे और अनाज का निशुल्क वितरित किये जायेगें।

प्रकाश जेठरा,
प्रचार सचिव,
मो.9414279062

error: Content is protected !!