मतगणना स्थल के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 22 मई। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर कानून एवं शन्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गुरूवार 23 मई को राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के आंतरिक एवं बाह्य परिसर तथा मतगणना स्थल में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इनके लिए समग्र प्रभारी नगर निगम आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल को बनाया गया है। मतगणना कार्य समाप्ति के उपरान्त शान्ति व्यवस्था के लिए उप पंजीयक द्वितीय श्री राम कुमार टाडा को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के सिविल ब्लॉक सी 14 ग्राउंड फ्लोर विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ एवं दूदू के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री कैलाश चंद लखारा़, इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक ईएल 7 विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर, ईएल 9 विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद, आईई 17 विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की उप महानिरीक्षक सुश्री वंदना खोरवाल़, मैन ब्लॉक एम 21 विधानसभा क्षेत्र केकड़ी, एम 32 विधानसभा क्षेत्र पुष्कर तथा एम 37 विधानसभा क्षेत्र मसूदा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विशेषाधिकारी श्रीमती नीतू यादव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार महाविद्यालय के सम्पूर्ण आंतरिक परिसर के लिए राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री सुरेश कुमार सिंधी तथा महाविद्यालय के बाहरी क्षेत्र के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के सचिव श्री एन.एल. राठी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!