सम्राट पृथ्वीराज चौहान राष्ट्र भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता सम्पन्न

अजमेर- 26 मई – सम्राट पृथ्वरीराज चौहान की 853वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्र भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता सूचना केन्द्र में तीन वर्गों में आयोजित हुई।
अनुष्का शर्मा ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा………, विभाषी जैन ने तलवारों पर सर वार दिये…….., हर्षिका चौहान ने ऐ मेरे प्यारे वतन………, उज्जवल जैन ने धरती री शान तू भारत की शान तू………., अंजलि सोनी ने ऐ मेरे वतन के लोगों………., विभूति सिंह व अन्य प्रतिभागियों ने गीतों से माहौल को देशभक्तिमय बना दिया।
प्रतियोगिता में विजेता रहे जूनियर ग्रुप में प्रथम भूपेन्द्र परिहार, द्वितीय उत्कृष चौहान तृतीय सुरभि सीनियर ग्रुप में प्रथम अंशुका, द्वितीय विभूति व तृतीय उज्जवल व हर्षिका चौहान रहे। ओपन हाउॅस में प्रथम सुरेन्द्र ंिसह द्वितीय ओमप्रकाश व तृतीय पलाश रहे।
कार्यक्रम की अतिथी कला अंकुर की अध्यक्षा माधवी स्टीफन ने कहा कि बच्चों को मंच के सम्मान हेतु मार्गदर्शन दिया और चकाचौंध की दुनिया से दूर रहकर सच्चे सुरों का सारथी बनने को कहा। संगीत विशेषज्ञ व निर्णायक मेंहदी हसन ने कहा कि संगीत को साधना मानकर रिहास जारी रखनी चाहिये।
इस अवसर पर समरोह समिति के कवंलप्रकाश किशनानी ने मंच संचालन किया। प्रहलद शर्मा ने स्वागत भाषण व धन्यवाद प्रजापति ने दिया। इस अवसर पर नवीन सोगाणी, रेखा गोयल, अमर सिंह राठौड, श्याम बाबू वर्मा, संजय सेठी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, विशाल वर्मा, शिव प्रसाद शर्मा ने भारत माता, सरस्वती माता व पृथ्वरीराज चौहान के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया। जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।
पत्रकार एवं वकीलों सीनियर सिटीजन की शूटिंग स्पर्धा 27 व 28 मई को
आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान रायफल शूटिंग चैम्पियनशीप के अंतर्गत 27 मई प्रातः 9 बजे पत्रकारों और वकीलों के लिये व 28 मई को सीनियर सिटीजन प्रातः 9 बजे रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। सभी प्रतिभागियों को प्रातः 8.30 बजे लोहागल रोड़ स्थित करणी एकेडमी पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
(कवल प्रकाश किशनानी)
9829070059

error: Content is protected !!