बारादरी के द्वार खुलवाने को लेकर दिया धरना

अजमेर बारादरी के बजरंग गढ़ के सामने वाले प्रवेश द्वार को खुलवाने के लिए दिया दुकान बंद कर हिन्दू संगठन के साथ मिल दुकानदार परिवार सहित दिया सांकेतिक धरना।
आज दिनांक 27 मई 2019 को विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री लेखराज सिंह राठौड़ , व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में बजरंग के बारादरी के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया गया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि आज बजरंग गढ़ पर बारादरी के प्रवेश द्वार पर धरना दिया गया जिस प्रकार पुरातत्व विभाग की हठधर्मिता के कारण सबसे पुराने द्वार को बंद कर एक तरफ ही द्वार खोला गया है पिछले 28 दिनों से द्वार को बंद किये हुए परन्तु पूर्व में जिस प्रकार ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को द्वार खुलवाने की चेतावनी दी थी परन्तु प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की इसी को लेकर आज दुकानदार अपने परिवार के साथ सांकेतिक धरना दिया साथ ही अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद करके रोष व्यक्त किया है चूँकि पूर्व में ऐसी द्वार से आने जाने के कारण यहाँ ओर लगभग 50 परिवार अपने परिवार का जीवन यापन करते आ रहे है और आज इनके ऊपर आर्थिक संकट बन गया है इसी को लेकर आज हमने समर्थन किया है एवम साथ ही पुरातत्व विभाग जोधपुर ऑफिस पर बात करके जल्द ठोस कदम उठाने को कहा है या फिर अस्थायी तौर पर दूसरे प्रवेश द्वार पर किसी व्यक्ति की नियुक्ति की जाए चुकी वह विभाग के ही हित के लिए कदम है विभाग की आमदनी के साथ दुकानदार के परिवार का भी रोजगार मिलेगा अन्यथा दुकानदार के परिवार साथ मिलकर एक शहर भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
विहीप जिला मंत्री लेखराज सिंह राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार बजरंग गढ़ पर बालाजी का मंदिर , सीताराम मंदिर , माताजी का मंदिर साथ ही हिन्दू परिवार मंदिर के बाद बारादरी में घूमने के साथ पर्यटन के लिए लंबे अरसे से जा रहे है परंतु पिछले 28 दिन ने विभाग ने जिस प्रकार एक तरफ द्वार से ही प्रवेश करके हिन्दू परिवार और श्रद्धालुओं के साथ कुठाराघात किया है इसी को लेकर आज हमने दुकानदार के साथ मिलकर धरना दिया है और साथ मे पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को टेलीफोन से जोधपुर बात कर चेतावनी दी है जल्द अगर द्वार को खोलने हेतु 3 दिवस में कार्यवाही नही की गई तो विहीप सहीत शहर भर के लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
धरने के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , विहीप जिला मंत्री लेखराज सिंह राठौड़ , कैलाश भाटी , एडवोकेट शंकर लाल मेघवंशी , हर्षत सारस्वत , राजा महाजन , अनुज माथुर , विनीत सिंह रावत , दिनेश कुंदनानी , जितेंद्र इसरानी , यश शर्मा , विकास सिंह गोड़ , मयंक शर्मा आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरू
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

error: Content is protected !!