महेश जयन्ती का विधिवत् शुभारम्भ

ब्यावर, 7 जून 2019। जयन्ती के मुख्य संयोजक प्रशांत भराड़िया ने बताया कि बिजयनगर रोड़ स्थित माहेश्वरी बगीची ब्यावर माहेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष नरेन्द्र झंवर के सानिध्य में मंत्रोच्चार कर भगवान महेश के मंदिर में पूजा अर्चना हुई।
मंत्री पुरूषोत्तम जाजू ने बताया कि भगवान महेश के वंशज सभी माहेश्वरी बंधुओं ने बगीची में ध्वजा रोहण कर भगवान महेश का जयकारा लगाया।
माहेश्वरी सेवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश भूतड़ा ने बताते हुए कहा कि शिव पूजन के पश्चात यजन स्थल पर समाज के विभिन्न वर्गों हेतु कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें महिला वर्ग के प्रथम ललित बल्दवा, द्वितीय सविता मुंदड़ा रही एवं 40 वर्ष तक के युवाओं में प्रथम पवन बिहाणी, द्वितीय कृष्ण भूतड़ा रहे तथा 40 वर्ष के ऊपर के पुरूष में प्रथम किशन हेड़ा व द्वितीय बालकृष्ण गांधी विजेता रहे।
जयन्ती के सह संयोजक अंकुर काबरा ने बताया कि 5 व 6 जून को माहेश्वरी छात्रावास में चली बैडमिंटन प्रतियोगिता के विभिन्न परिणाम इस प्रकार रहे। एकल युवक में जूनियर वर्ग में प्रथम तुषार बहती, द्वितीय नुकुल राठी एवं डबल में प्रथम रौनक बिहाणी व कृष्णा झंवर, द्वितीय जनक मुंदड़ा व तुषार बाहेती रहे तथा सीनियर वर्ग एकल में प्रथम करण माहेश्वरी, द्वितीय केशव लड्ढा रहे तथा डबल में प्रथम विवेक माहेश्वरी व सुमित गांधी व द्वितीय विवेक माहेश्वरी व करण माहेश्वरी रहे।
माहेश्वरी महिला परिषद अध्यक्षा मंजू तापड़िया ने बताया बालिका वर्ग जूनियर एकल में सांची सोमानी, द्वितीय ऋद्धिक्षा माहेश्वरी व सीनियर में प्राची कांकाणी, द्वितीय अदिति झंवर रहे।
मंत्राणी कुसुम मालू ने बताया कि सीनियर वर्ग डबल में प्रथम प्राची कांकाणी व रितिक हेडा, द्वितीय सिधिका काबरा व नंदिनी हेडा रहे।
माहेश्वरी सेवा संगठन के उपाध्यक्ष पवन बिहाणी ने बताया कि प्रातः शिव पूजन में माहेश्वरी पंचायत बोर्ड कार्यकारिणी सदस्य महेश चितलांग्या, ललित भूतड़ा, जितेन्द्र सोमानी, अनिल मूंदड़ा, बालकिशन गांधी, नरेश झंवर के साथ ब्यावर समाज के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकारश हेडा, लादूराम सोमानी, बालकिशन राठी, सत्यनारायण झंवर, सत्यनारायण हेडा, हरीश मूंदड़ा, श्याम सूंदर जाजू व समाज बंधुओं में पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, नगर उपसभापति सुनील मूंदड़ा तथा लक्ष्मी चंद काबरा, विजय करण कांकाणी, शिवप्रसाद काबरा, राधावल्लभ माहेश्वरी, दुर्गालाल काबरा, गुमान झंवर, विष्णु गोपाल हेडा, एल.एन. बल्दवा, नरेन्द्र माछर, राजेन्द्र डोडिया, रमेश भराड़िया, राजेश झंवर, रमेश चिलंग्या, लालचंद मूंदड़ा, दिलीप जाजू, संदीप मूंदड़ा, नवनीतत भराड़िया, सुनिल इनानी थे।
माहेश्वरी महिला परिषद मंत्राणी कुसुम मालू ने बताते हुए कहा कि आज के शिव पूजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं माहेश्वरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मंजू भूतड़ा, पूर्व अध्यक्षा अर्चना लोहिया व अमृतबा नवाल, स्नेहलता लड्ढा, परम भराड़िया, मधु नोगजा, वर्षा तापड़िया, नीतू राठी, प्रेम राठी आदि थे।
सेवा संगठन के कपिल झंवर ने बताया कि युवाओं में नितिन काबरा, आशुतोष माहेश्वरी, पुनीत तवानी, कपिल के झंवर, कृष्णा भूतड़ा, अवतार काबरा ने उपस्थिति दी ।

महेश जयन्ती मुख्य संयोजक
प्रशांत भराड़िया
(श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड, ब्यावर)

error: Content is protected !!