महेश जयन्ती महोत्सव में एकल नृत्य प्रतियोगिता

ब्यावर, 9 जून । ब्यावर माहेश्वरी पंचायत बोर्ड(रजि.) के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय महेश जयन्ती महोत्सव के चतुर्थ दिन 8 जून को सायंकालीन सांकृतिक कार्यक्रम उपाध्यक्ष नरेंद्र झंवर के सानिध्य में चांग चितार रोड स्थित माहेश्वरी छात्रावास में जूनियर वर्ग के एकल नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ,
जयन्ती के मुख्य संयोजक प्रशांत भराड़िया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में संम्मानित अतिथि भा ज पा मंडल अध्यक्ष जय किसान बल्दवा व भा ज पा नेता भारत मालानी रहे।
मंत्री पुरषोत्तम जाजू ने बताया कि प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई, प्ले स्कूल से प्रथम कक्षा वर्ग में प्रथम उवंशी इनानी एवं द्वितीय दृष्टि भराड़िया व आराध्या मंूदड़ा संयुक्त रूप से रहे जबकि कक्षा प्रथम से पांच तक मे प्रथम तमन्ना भूतड़ा पुत्री कुलदीप भूतड़ा व द्वितीय जनक मूंदड़ा रहे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील इनानी ने किया।
सेवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश भूतड़ा ने बताया 9 जून को महेश जयन्ती के अंर्तगत प्रातः श्रम कल्याण केंद्र पर बॉलीबॉल प्रतियोगित का आयोजन हुआ जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम महेश खटोड व द्वितीय कुश मूंदड़ा की टीम रही।
जयन्ती संयोजक अंकुर काबरा स्थानीय पाली बाजार स्थित माहेश्वरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर प्रभारी राजेन्द्र काबरा व मितेश मुंदड़ा ने बताते हुए कहा कि समाज बंधुओं ने रक्तदान महादान के संकल्प को चरितार्थ करते हुए 41 यूनिट रक्तदान किया शिविर की खास बात यह रही कि 3 दम्पती ने साथ साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में गुमान मल झंवर, रमेश भराड़िया, भगीरथ हेडा, नवनीत भराड़िया, अमरचंद मूंदड़ा, माहेश्वरी महिल पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप भूतड़ा, माहेश्वरी सेवा सगठन के उपाध्यक्ष पवन बिहाणी, कुश मूंदड़ा, पुनीत टवाणी, अनिल सोमानी, गोपाल सारदा, नीरज सिकची, दीपक नवाल, दिनकर राठी एवं माहेश्वरी महिला परिषद की मंत्राणी कुसुम मालू, रेणु जागेटिया, प्रेम राठी, श्रीमति पद्मामा भरड़िया इत्यादी के सकारात्मक सहभागिता के साथ रक्तदान शिविर सफल हुए।
माहेश्वरी महिला परिषद की अध्यक्षा मंजू तापड़िया ने बताया कि 9 जून को माहेश्वरी भवन में आयोजित महिला कार्यक्रम में पॉप कॉर्न ज्वैलरी प्रतियोगिता में प्रथम राजश्री चितलंगया द्वितीय संगीत जैथल्या, बैंगल्स रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम निधि बजाज द्वितीय शीतल काबरा रही।
साथ ही 10 जून को प्रातः 6 बजे सनातन धर्म महाविद्यालय ग्राउंड पर खेल कूद प्रतियोगिता , माहेश्वरी भवन में शतरंज व अपरान्ह बुजुर्गों हेतु ताश प्रतियोगिता का व सायं सीनियर एकल नृत्य प्रतियोगिता माहेश्वरी छात्रावास में आयोजित होगी

महेश जयन्ती मुख्य संयोजक
प्रशांत भराड़िया
(श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड, ब्यावर)

error: Content is protected !!