10 से 20 जुलाई तक न्यूनतम बारिश होगी

ब्यावर ( )। प्रदेश में पिछले कई दिनो से पड़ रही प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए लोग बेहद परेशान हो रहे हैं। इसी को मध्यनजर रखते हुए कुछ लोगों द्वारा जिज्ञासा रही कि ज्योतिषिय आधार पर बारिश का अनुमान लगाया जाये। मैने भी इस बात को ध्यान में ऱखते हुए ज्योतिषिय गणीत के तहत अपने पतरे व पंचागों को देखते हुए इस बार राजस्थान में जितनी तेज गर्मी पड़ रही है उसी तरह से तेज बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं। ज्योतिषिय गणीत के मुताबिक इस बार का वर्षा योग आगामी 18 जून 2019 से 10 जुलाई 2019 तक रहेगा, लेकिन इस दरम्यिान भारी वर्षा का योग है। संभावना यहां तक है कि इस तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई क्षैत्रों में बाढ के भी हालात बनेगें। इस दौरान प्रदेश की जनता को भी चाहिए की वह पानी से दूर रहे हैं और एहतियात के तौर पर पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए घर से कम से कम बाहर निकलने की कौशिश करें। blds ckn

10 जुलाई 2019 से 20 जुलाई 2019 तक U;wure बारिश होगी। fQj 20 tqykbZ 2019 ls 11 vDVwcj 2019 rd e/;e o”kkZ dk ;ksx jgsxk पंडित अविनाश उपाध्याय के अनुसार अच्छी बारिश के कारण प्रदेश के कई नदी-नाले व तालाब आदि पूरी तरह से उफान पर होगें। प्रदेश में पीने के पानी की किल्लत से भी कुछ हद तक निपटा जा सकेगा।

error: Content is protected !!