भैरू बाब शिव मन्दिर व भुलेशवर मन्दिर में पेंख भेंट

सर्व सिन्धी समाज महासभा का सामाजिक सरोकार
अजमेर 13/6/2019 ! सर्व सिन्धी समाज महासभा द्वारा चलाये जा रहे पंखे वितरण कार्यकम मे गुरूवार को भूतपूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री किशन मोटवानी जी की स्मृति में जोंस गंज स्थित भैरु बाबा मन्दिर शिव मन्दिर व भुलेशवर मन्दिर में पेंख भेंट किये गये नगर अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया की वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी गोपाल सिंह जी लबाना के नेत्रत्व में पंखे भेंट किये गये इस अवसर पर महासभा के सभी पदाधिकारी उपाध्यक्ष निशा जैसवानी हरिराम कोढवानी जी लक्ष्मण तौलानी महासचिव ज्योती करमवानी रितु गोस्वामी भगवान चंदवानी सचिव गिरीश आसनानी एडवोकेट सत्यनारायण सोलंकी राजस्थान सिन्धी अकादमी के पुर्व अध्यक्ष डाँक्टर लाल थदानी जी मनोज सोनी उपस्थित थे भैरू बाबा मन्दिर के संचालक संजय तैनगौर व अजय तैनगौर ने खुशीजाहिर करते हुए महासभा के सभी पदाधिकारीओ का अभिनंदन कर धन्यवाद दिया उपाध्यक्ष निशा जैसवानी ने बताया कि महासभा की और से लगातार सामाजिक कार्यओ मे भुमिका निभाई जा रही है व पौधारोपण के साथ साथ समाज को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है

error: Content is protected !!