सभी कृषकों को मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

अजमेर, 17 जून। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में विस्तार किया है। जिससे अब समस्त भूमिधारक कृषकों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पूर्व में इस योजना के तहत लघु एवं सीमान्त कृषक परिवारों को एक सुनिश्चित आय सहायता दी जानी थी। जिसमें पात्र कृषकों के बैंक खातों में सीधे ही 6 हजार रूपए प्रति वर्ष तीन किश्तों में हस्तांतरित किया जाना था। लेकिन अब लघु एवं सीमान्त कृषकों की सीमा को हटाते हुए समस्त भूमिधारक कृषकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने की सुनिश्चितता करें ताकि पात्र कृषक योजनान्तर्गत लाभान्वित हो सकें।
जिला कलक्टर ने बताया कि नए निर्देशों के अनुसार समस्त पटवारी अपने -अपने क्षेत्र के ऎसे पात्र कृषकों का सत्यापन कर 30 जून तक ई मित्र केन्द्र के माध्यम से पंजीयन कराएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ई मित्र केन्द्र उपलब्ध है। जहां कैम्प लगाकर इनका पंजीयन कराया जा सकेगा। उन्होंने इस कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए हिदायत दी कि इस कार्य में शिथिलता किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।

उच्च आर्थिक स्थिति वाले कृषक योजना में देय लाभ के पात्र नहीं होंगेे
जिला कलक्टर ने बताया कि उच्च आर्थिक स्थिति में वर्गीकृत होने वाले योजनान्तर्गत देय लाभ के लिए पात्र नहीं माने गए है। जिनमें समस्त संस्थागत भूमिधारक तथा कृषक परिवारों में एक या एक से अधिक सदस्य जो वर्तमान में पूर्व में संवैधानिक पद धारितकर्ता हैं, वर्तमान व पूर्व मंत्री/ राज्यमंत्री एवं वर्तमान व पूर्व लोकसभा / राज्य सभा/ विधानसभा / विधान परिषद सदस्य, वर्तमान व पूर्व महापौर, नगर निगम, वर्तमान व पूर्व जिला प्रमुख, जिला परिषद, केन्द्र व राज्य सरकार के समस्त वेतनभोगी व पेंशनधारक, सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी, केन्द्रीय व राज्य स्वायतशासी संस्था एवं सार्वजनिक उपक्रम के पदाधिकारी / कार्मिक एवं पेंशनर, पंचायतराज संस्था के कार्मिक तथा उन से संबंधित स्वायतशासी संस्थाएं केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन आती हो साथ ही साथ स्थानीय निकाय के नियमित कार्मिक, (मल्टी टास्क, स्टॉफ / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी / ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर), सेवानिवृत पेंशनभोगी पेंशनर जिनकी मासिक पेंशन रूपए 10 हजार या उससे अधिक हो (मल्टी टास्क स्टॉफ / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी / ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर), ऎसे समस्त कृषक जिनके द्वारा गत आयकर मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया गया हो, ऎसे पेशेवर जो पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते है और अभ्यास करते है जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अंकाउंटेंट और आर्किटेक्ट इत्यादि को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 2019 ःःः कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास जारी
प्रत्येक शिक्षक एवं पीटीआई को भाग लेना जरूरी होगा – जिला कलक्टर
अजमेर, 17 जून। अजमेर के पटेल मैदान एवं आजाद पार्क में 21 जून को आयोजित हाने वाले अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 2019 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि समारोह में प्रत्येक शिक्षक एवं पीटीआई सहित समस्त राजकीय कर्मचारियों को आवश्यक रूप से भाग लेना होगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि इस 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए शहर के प्रमुख -प्रमुख स्थलों पर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि 21 जून को अजमेर शहर में सरकारी स्तर पर पटेल मैदान में ही कार्यक्रम होगा। अन्य कोई विभाग अपने स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि इस बार का योग दिवस योगा फोर हार्ट केयर थीम पर आयोजित होगा। अजमेर में यह राज्य स्तरीय समारोह प्रातः 6.30 से 8 बजे तक पटेल मैदान एवं आजाद पार्क में आयोजित होगा। इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से समय पर सम्पन्न कर ली जाए।
उन्होंने बताया कि इस समारोह के लिए सहायक नोडल अधिकारी उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. रमाशंकर पचौरी को बनाया गया है। जिनके मोबाइल नम्बर 9414355371 हैं। उन्होंने सभी विभागों से अपने-अपने कर्मचारियों की सूची सहायक नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग भी अपने स्तर पर इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम को सफल बनावें।
जिला कलक्टर ने नोडल अधिकारी को समस्त इंजिनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग, आईटीआई, रिजनल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, बीएड कॉलेज, स्वयं सेवी संगठनों, निजी विद्यालयों, मार्बल एसोशिएसन, सिनियर सिटीजन क्लब, पेंशनर, रेलवे सहित समस्त संगठनों से सम्पर्क कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा टीम सहित अग्निशमन वाहन भी उपलब्ध रहे। पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा समारोह की राज्य स्तरीय गरिमा पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनन्दी लाल वैष्णव एवं श्री कैलाश चंद लखारा, एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हाडी रानी बटालियन कमांडेंट सहित समस्त विभागों एवं योग से जुड़ी संस्थाओं के अधिकारी / प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक
श्रमिकों का पंजीयन कार्य त्वरित गति से निपटाएं – जिला कलक्टर
अजमेर, 17 जून। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे श्रमिकों के पंजीयन कार्य में किसी स्तर पर ढिलायी नहीं बरते तथा इस कार्य में गति लाते हुए समस्त पंजीयन से बकाया चल रहे श्रमिकों को पंजीकृत करें।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 12 हजार से अधिक मामले पंजीकृत होने से शेष है। जो काफी गम्भीर है। ऎसे में इनका पंजीयन त्वरित गति से किया जाए ताकि विभिन्न योजनाओं का श्रमिकों को लाभ मिल सके। उन्होंने श्रम कल्याण से संबंधित बकाया प्रकरणों को भी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध खनन के संबंध में खनन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अवैध खनन की रोकथाम के पुख्ता प्रयास करें। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम जिसमें वन, खान, पुलिस एवं तहसीलदार है, द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएं तथा यह सुनिश्चित करें की बिना सुरक्षा उपायों के कहीं भी खनन कार्य नहीं हो। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित कि की शहर के समस्त नालों की सफाई का कार्य वर्षा पूर्व सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि वर्षा के दौरान कहीं भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। बैठक में बताया गया कि शहर के 70 मे से 50 नालों की सफाई कर दी गई है।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को भी निर्देशित किया कि वे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सहित जिले के समस्त सामूदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखे तथा कहीं भी गर्मियों के दौरान पंखे, कूलर खराब नहीं रहे। ऎसी स्थिति होने पर उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। चिकित्सालयों पर दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सॉयल हैल्थ कार्ड वितरण के लिए कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को शिविर लगाए तथा कृषकों से नियमित सम्पर्क में रहते हुए कृषकों की समस्याओं को हल भी करें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर बकाया चल रहे प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि एक साल से अधिक समय से बकाया चल रहे प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें।
उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल की स्थिति पर पूर्ण नजर रखें तथा जहां अवैध कनेक्शन चल रहे उन्हें हटावें । समय -समय पर पेयजल के नमूने लेकर उनकी जांच कराए। वहीं लिकेज की जानकारी मिलते ही उन्हें दुरूस्त करें। उन्होंने विद्युत विभाग को भी विद्युत आपूर्ति को बनाए रखने के लिए समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनन्दी लाल वैष्णव, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर सहित एडीए, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत, श्रम एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पीसीपीएनडीटी की बैठक 18 को
अजमेर, 17 जून। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 18 जून को प्रातः 11 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए जोन अजमेर जवाहर रंगमंच के पास आयोजित की जाएगी। संयुक्त निदेशक चिकित्सा ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!