योग दिवस पर निजी विद्यालयों के शिक्षकों को भी भाग लेना जरूरी होगा

मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए योग जरूरी – आयुर्वेद निदेशक
अजमेर, 18 जून। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि आगामी अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जायें। इसमें समस्त राजकीय कर्मचारी, शिक्षक, पीटीआई के साथ निजी विद्यालयों के शिक्षकों को भाग लेना जरूरी होगा।
जिला कलक्टर मंगलवार को अजमेर के पटेल मैदान एवं आजाद पार्क में 21 जून को आयोजित होने वाले अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 2019 की पूर्व तैयारियों की जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह में समस्त राजकीय एवं निजी कर्मचारियों के साथ आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायें।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि इस 5 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए पटेल मैदान सहित शहर के प्रमुख -प्रमुख स्थलों पर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि 21 जून को अजमेर शहर में सरकारी स्तर पर पटेल मैदान में ही कार्यक्रम होगा। अन्य कोई विभाग अपने स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि इस बार का योग दिवस योगा फोर हार्ट केयर थीम पर आयोजित होगा। अजमेर में यह प्रातः 6.30 से 8 बजे तक पटेल मैदान एवं आजाद पार्क में आयोजित होगा।
जिला कलक्टर ने समारोह के नोडल अधिकारी को समस्त इंजिनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग, आईटीआई, रीजनल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, बीएड कॉलेज, स्वयं सेवी संगठनों, निजी विद्यालयों, मार्बल एसोशिएसन, सिनियर सिटीजन क्लब, पेंशनर, रेलवे सहित समस्त संगठनों से नियमित सम्पर्क कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुर्वेद निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार ने बताया कि इस आयोजन में सभी विभागों का सहयोग जरूरी है ताकि लोगों को योग के प्रति जागरूक कर उन्हें इससे जोड़ा जा सके। योग को प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रह सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर लगभग 140 देशों में इसे मनाया जायेगा। इस राज्य स्तरीय समारोह में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
भारत स्वाभिमान जिला संयोजक श्री नेमीचंद तंबोली ने समारोह में किये जाने वाले योग के प्रोटोकॉल की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद लखारा , आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद शर्मा सहित समस्त विभागों एवं योग से जुड़ी संस्थाओं के अधिकारी / प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
शिविर लगाकर करें किसानों का पंजीयन – जिला कलक्टर
सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं पटवारियों को दिए निर्देश
अजमेर, 18 जून। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदर एवं पटवारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र में शिविर लगाकर किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीयन करें। सरकार ने दायरे में विस्तार किया है, जिससे अब समस्त भूमिधारक कृषकों को योजना का लाभ मिल सकेगा। अधिकारी 30 जून तक यह काम पूरा कर लें।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदर एवं पटवारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस योजना के तहत लघु एवं सीमान्त कृषक परिवारों को आय सहायता दी जानी थी। जिसमें पात्र कृषकों के बैंक खातों में सीधे ही 6 हजार रूपए प्रति वर्ष तीन किश्तों में हस्तांतरित किया जाना था। लेकिन अब लघु एवं सीमान्त कृषकों की सीमा को हटाते हुए समस्त भूमिधारक कृषकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने की सुनिश्चितता करें ताकि पात्र कृषक योजनान्तर्गत लाभान्वित हो सकें।
जिला कलक्टर ने बताया कि नए निर्देशों के अनुसार समस्त पटवारी अपने -अपने क्षेत्र के ऎसे पात्र कृषकों का पंजीयन कर उन्हें लाभ दिलाए। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ई मित्र केन्द्र उपलब्ध है। जहां कैम्प लगाकर इनका पंजीयन कराया जा सकेगा। उन्होंने इस कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए हिदायत दी कि इस कार्य में शिथिलता किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।

उच्च आर्थिक स्थिति वाले कृषक योजना में देय लाभ के पात्र नहीं होंगेे
जिला कलक्टर ने बताया कि उच्च आर्थिक स्थिति में वर्गीकृत होने वाले योजनान्तर्गत देय लाभ के लिए पात्र नहीं माने गए है। जिनमें समस्त संस्थागत भूमिधारक तथा कृषक परिवारों में एक या एक से अधिक सदस्य जो वर्तमान में पूर्व में संवैधानिक पद धारितकर्ता हैं, वर्तमान व पूर्व मंत्री/ राज्यमंत्री एवं वर्तमान व पूर्व लोकसभा / राज्य सभा/ विधानसभा / विधान परिषद सदस्य, वर्तमान व पूर्व महापौर, नगर निगम, वर्तमान व पूर्व जिला प्रमुख, जिला परिषद, केन्द्र व राज्य सरकार के समस्त वेतनभोगी व पेंशनधारक, सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी, केन्द्रीय व राज्य स्वायतशासी संस्था एवं सार्वजनिक उपक्रम के पदाधिकारी / कार्मिक एवं पेंशनर, पंचायतराज संस्था के कार्मिक तथा उन से संबंधित स्वायतशासी संस्थाएं केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन आती हो साथ ही साथ स्थानीय निकाय के नियमित कार्मिक, (मल्टी टास्क, स्टॉफ / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी / ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर), सेवानिवृत पेंशनभोगी पेंशनर जिनकी मासिक पेंशन रूपए 10 हजार या उससे अधिक हो (मल्टी टास्क स्टॉफ / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी / ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर), ऎसे समस्त कृषक जिनके द्वारा गत आयकर मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया गया हो, ऎसे पेशेवर जो पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते है और अभ्यास करते है जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अंकाउंटेंट और आर्किटेक्ट इत्यादि को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को पंचायत उप चुनाव, सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, राजस्थान सम्पर्क एवं मुख्यमंत्री हैल्पलाइन के प्रकरण सहित अन्य कामकाज में भी गति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनन्दी लाल वैष्णव, श्री कैलाश चंद लखारा सहित सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं पटवारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय आरसेटी की बैठक बुधवार को
अजमेर, 18 जून। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक बुधवार 19 जून को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति बुधवार को आएगी
अजमेर, 18 जून। झारखण्ड विधानसभा सचिवालय की सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति बुधवार 19 जून को प्रातः जयपुर से अजमेर पहुंचेगी। वे यहां स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक एवं भ्रमण करेगी। समिति रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन 20 जून को दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

समीक्षा समिति की बैठक 19 जून को
अजमेर, 18 जून। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक 19 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। इसमें मार्च माह तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक एम.एस.रावत ने दी।

निजी टीवी चैनलों के लिए निगरानी समिति की बैठक बुधवार को
अजमेर, 18 जून। जिला स्तरीय निजी टीवी चैनलों के लिए निगरानी समिति की बैठक बुधवार 19 जून को प्रातः 11 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!