लालवाणी ने सिंधी भाषा में ली शपथ, देश के सिंधी समुदाय में खुशी की लहर

अजमेर 18 जून। सोमवार को देश के नव निर्वाचित सासंदो ने लोकसभा में शपथ ली। इस दौरान इंदौर के विजयी भाजपा सांसद शंकर लालवाणी ने सिंधी भाषा में शपथ ली। शपथ के बाद पूरे देश में सिंधी समाज मे खुशी की लहर है। इसी को लेकर अजमेर की विभिन्न पंचायतो व संस्थाओ के पदाधिकारियो ने खुशी जाहिर की है।
सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि संसद भवन में इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी ने सिंधी भाषा में शपथ लेकर पूरे विश्व मे सिन्धीयत एवं समाज का नाम रोशन किया है। वाकई में आज का दिन सिंधी समाज के लिए गौरव का दिन है, जहां 16 जून को सिंध सम्राट दाहिरसेन ने सिंध के लिए अपना बलिदान देकर सिन्धी शौर्य का परचम फ़हराया था वही 17 जून 2019 को भारत के एक मात्र सिन्धी सांसद श्री शंकर लालवानी ने सिन्धी भाषा मे शपथ लेकर इसे अविस्मणीय दिन बना दिया’
भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सिन्धी भाषा के तहत लालवानी जी द्वारा सिंधी भाषा मे शपथ लेते समय सदन मे उपस्थित दूसरे सांसदों ने भी लालवानी जी का जय झुलेलाल कहते हुवे समर्थन किया। श्री लालवाणी को बधाई देते हुये पूर्व में मानव संसाधन विकास मंत्री को सिन्धी विश्वविद्यालय की चल रही कार्यवाही को आगे बढाने की भी मांग की गई है जिससे शीघ्र समय लेकर चर्चा की जायेगी।
सभा के जिलामंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने कहा कि आज जब उन्होंने सिंधी भाषा मे शपथ लेना प्रांरम्भ किया तो उन्होंने सिंधी में शपथ के दौरान पूछा कि यह कौन सी भाषा है और स्पीकर महोदय को इस भाषा मे शपथ के लिए रोकने का कहा। मगर श्री लालवानी ने सिंधी भाषा मे शपथ लेने के लिए आग्रह किया और उन्होंने सिन्धी में शपथ लेने की अनुमति लेने की जानकारी देते हुए सदन मे स्पष्ट किया कि संविधान के अनुसार सिंधी भाषा मे शपथ ली जा सकती है,।
आज लोकसभा में पूरे देश से एकमात्र चुने हुए सिंधी समाज के सांसद शंकर लालवाणी जी ने सिंधी में शपथ लेकर देश के करोड़ों सिंधियों को गौरवान्वित किया।बधाई देेने वालों में अजमेर से भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, दौलतराम पमनाणी हरीश वर्यानी हरी चन्दनाणी, हरीश झामनाणी, नारायणदास हरवाणी अशोक तेजवाणी, नारायणदास थदाणी, हरीश गिदवाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृंदाणी, जगदीश अभिचंदाणी, तुलसी सोनी, जगदीश भाटिया, श्रीमति पुष्पा साधवाणी, हरीश केवलरामाणी, अनिल आसनाणी, महेश टेकचंदाणी, मनीष ग्वालाणी, श्रीमति दिशा किशनानी, जयकिशन लख्याणी, मोती जेठााणी, दीपक साधवाणी, नारी वाघाणी,प्रकाश छबलाणी, कमल लालवाणी प्रकाश जेठरा, महेश मूलचंदाणी, भगवान साधवाणी, आई.जी. भम्भाणी, रमेश एच.लालवाणी, के.जे. ज्ञानी, मंघाराम भिरयाणी, घनश्याम भगत, श्रीमति शांता भिरयाणी, गोप मीराणी, राम खूबचन्दाणी, होतचन्द मो रयाणी, लता ठारवाणी, चन्द्र भगत, ललित भगत वासु सोनी श्रीमति गीता राम मटाई, श्रीमति रूकमणी भाटिया, अनिता शिवनाणी, श्वेता शर्मा,कुसुम आर्य कुमार लालवानी मोहन कोटवाणी, मुकेश आहूजा, सुनील लालवाणी, मोहन , गौरव मीरवाणी, गिरीश बाशाणी राजू मूरजानी, हीतेश मंगलानी, नीतेश खेमचन्दानी आदि सम्मिलित हैं।
संस्थाओं ने भी दिये बधाई संदेश
संस्थाओं द्वारा उन्हें बधाई के संदेश सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति अजमेर,पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति, सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, पूज्य सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति, चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम नवयुवक सेवा मण्डल, आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत, धोला भाटा सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा हरिभाउ सिन्धी सेवा समिति, सिन्धु धारा संगीत समिति ने भी भेजे गये है।

कवंलप्रकाश किशनानी
9829070059

error: Content is protected !!