महावीर इंटरनेशनल द्वारा जरूरतमंदो को खाना खिलाया

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के बाहर जरूरतमंदो को भरपेट खाना खिलाया गया ।
अजयमेरू केंद्र के चेयरमैन कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन संतोष पंचोली ने बताया कि गत माह की मीटिंग मे ये निर्णय लिया गया कि दोनो केंद्रो के सदस्य, पदाधिकारी व उनके परिवार मे किसी का भी जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या पुण्यतिथि हो तो उसमे केक काट कर व पार्टी इत्यादि मे खर्च नही करके जरूरतमंदो को भरपेट खाना खिला कर उनका आशीर्वाद लिया जाये ।
इसी कड़ी मे दोनो केंद्रो के सचिव गजेंद्र पंचोली व निकिता पंचोली ने बताया कि आज पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन संतोष पंचोली व अजयमेरू केंद्र के सचिव गजेंद्र पंचोली की शादी की चालीसवी वर्षगांठ पर 129 लोगो को गरमा गरम भरपेट खाना खिलाया गया ।
अजयमेरू मिडीया प्रभारी राज कुमार गर्ग व पद्मावती मीडिया प्रभारी सबा खान ने बताया कि अभी 22 जुन को गुंजन माथुर की भतीजी अविशी पंचोली का जन्मदिन भी इसी प्रकार जवाहरलाल नेहरू अस्पताल मै बच्चो के वार्ड मे फल बॉंट कर मनाया जायेगा ।
सह सचिव लोकेश जैन सोजतीया ने बताया कि इसके अलावा अभी इसी माह के अंत मे अजमेर सेंट्रल जैल मे चार छत के पंखे भेंट किये जायेंगे ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतीया, राजेंद्र स्वरुप माथुर, सबा खान, गीता रवी, रूपाली नंदा, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, दिपाली माथुर, सुमन गर्ग अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!