फिल्म ‘‘आर्टिकल 15‘‘ को बैन करवाने के लिए ज्ञापन दिया

आज अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की ओर से राष्ट्रिय महासचिव श्री त्रिवेन्द्र कुमार पाठक, जिलाध्यक्ष हेमन्त पाठक, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, जिला संगठन मंत्री भुवन शर्मा, कमल जोशी, कमलेश जी, आशीष देवगन, अनिल गौड, अतुल गौड, आयुष शर्मा, कृष्णांशु दाघीच, वैभव शुक्ला, पुलकित शर्मा व साथियों ने आज जिला कलैक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा जी को आगामी 28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘‘आर्टिकल 15‘‘ को बैन करवाने के लिए ज्ञापन दिया।
श्री त्रिवेन्द्र पाठक जी ने बताया कि आर्टिकल 15 नामक फिल्म समाज में जहर घोलने का कार्य कर रही है तथा जातिगत भेदभाव को बढावा दे रही है, इस से सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक समानता के प्रयासों को भी क्षति पहुंचने की संभावना है। इसके फिल्म के जरिए अनुसूचित जाति व ब्राह्मण समाज के लोंगों के बीच भेदभाव को बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है तथा ब्राह्मणों को अपराधी प्रवृति का दिखाया गया है जिससे ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है।
जिला कलैक्टर साहब ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस संबन्ध में राज्य सरकार तक आपकी बात को पहुँचाकर फिल्म रोकने की कार्यावाही करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!