ब्यावर में 3 हजार से अधिक व्यक्तियों ने किया योग

ब्यावर, 21 जून। 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ब्यावर के सुभाष उद्यान में उपखण्ड स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 3 हजार 150 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।
योग कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. सूरजीत कौर छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू, नगर परिषद सभापति बबीता चौहान, नगर परिषद आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह चांदावत, पुलिस उप अधीक्षक श्री हीरालाल सैनी, सीआई रमेन्द्र सिंह हाडा, उप सभापति श्री सुनील मुंदड़ा एवं पार्षदगण, तहसीलदार श्री दिनेश शर्मा एवं बडी संया में शहर के लोग उपस्थित होकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
आयुर्वेद विभाग के नोडल अधिकारी श्रीमती सुरजीत कौर छाबड़ा, डॉ. सौरभ भट्ट एवं पारस चौहान के निर्देशन में व्यवस्था की गई। चिकित्सालय स्टाफ की ओर से डॉ. नेहा सोनी, कमला कुमावत, सविता सेन, आयचुकी बिलुनियां, हुकमसिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, अनिता रावत, जगदीश, सुशील मित्तल एवं शारीरिक शिक्षक नरेश जटिया, ताराचंद एवं समस्त ब्यावर शहर के शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

योग प्रशिक्षक श्री भारतेन्दु श्रीमाली, श्री अमरचंद सांखला, तुलसाराम सीखी द्वारा उद्यान में उपस्थित विभिन्न विभागों के अफसरों, कार्मिकों एवं शहरवासियों को सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया और उनके बारे में जानकारी दी गयी।
डॉ. छाबड़ा ने कहा कि योग दिमाग और शान्ति का प्रतीक है। डॉ. पारस चौहान ने योग के बारे में विस्तुत जानकारी दी एवं योग नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ भट्ट ने मंच का संचालन किया।

उपकारागृह, ब्यावर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर आयोजित
तालुका विधिक सेवा समििित के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपकारागृह, ब्यावर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संचालक अशोक सेन ने बंदियों को योग करने के लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। नकारात्मक मानसिकता से बाहर निकलने की दृष्टि से योग एक महत्वपूर्ण घटक सिद्ध हो सकता है। योग प्रशिक्षिका श्रीमती राजेन्द्र कौर ने बंदियों को अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, कपालभाती, सूर्य नमसकार आदि योग सिखाए। कार्यक्रम में जेल अधिकारी श्री बनवारी लाल शर्मा, श्री राजकुमार फुलवारी, योग प्रशिक्षक श्री जसपाल हुडा व सुरेन्द्र खण्डेलवाल उपस्थित रहे।

जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक 27 जून को
अजमेर, 21 जून। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजना के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 27 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा ने दी।

error: Content is protected !!