सरकारी विद्यालयों में योग दिवस पर नगण्य रही विद्यार्थियों की उपस्थिति

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लाखों विद्यार्थियों को योग की महत्ता व जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा से वंचित रखने का आरोप भी लगाया तथा कहा कि सरकार का यह कुत्सित प्रयास निन्दनीय ही नहीं युवा पीढ़ी के स्वस्थ्य तन व मन के साथ खिलवाड़ है।
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ाकर 1 जुलाई को शिक्षण प्रारम्भ कराने के आदेश किये फिर भारतीय जनता पार्टी, अभिभावकों व राष्ट्रवाद के दबाव में 20 व 21 को दो दिवस के लिए विद्यालय खोलने के आदेश जारी किये। उन्होंने कहा कि एसे तुगलकी आदेशों से आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के विद्यालयों में हुए आयोजनों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य रही।

error: Content is protected !!