अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अजमेर मंडल पर आयोजन

पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 21 जून 2019 को प्रातः 05.30 बजे से 7.o00 बजे तक मंडल कार्यालय के समीप स्थित ए डी एस ए स्पोर्ट्सग्राउंड में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा के प्रान्त प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा व योग शिक्षक श्री लक्ष्मीचंद मीणा सानिध्य में योग तथा प्राणायाम से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, मुद्राओं, प्राणायाम व आसनों का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया तथा योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही विवेकान्द केंद्र के विस्तार संचालक डॉ श्याम भूतड़ा ने योग के महत्व पर व्याख्यान दिया | lयोग शिविर में मंडल रेल प्रंबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुष रेल कर्मचारिओं व अधिकरिओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रंबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा की योग को रेल कर्मचारिओं व अधिकरिओं को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें और अपनी पारवारिक व संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारिओं का भी ठीक प्रकार से निर्वहन कर सके ।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!