सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न अजमेर टैलेंट हंट 2019

अजमेर की सामाजिक संस्था प्रथम एक पहल व सुर सिंगार के तत्वावधान में 22 जून शनिवार को सायं सात बजे जवाहर रंगमंच पर अजमेर टैलेंट हंट एक्सप्रेशन-3 का आयोजन हुआ। संस्था के सचिव चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रकाश में लाना है। संस्था का उद्देश्य समाज में दिव्यांग व्यक्तियों को प्रोत्साहन देना भी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी व समाजसेवी विष्णु प्रकाश गर्ग कार्यक्रम अध्यक्ष थे जबकि वॉलीवुड अभिनेता जावेद पठान कार्यक्रम में खासतौर से उपस्थित थें। संस्था के अध्यक्ष ज्ञान सारस्वत ने बताया कि इस कार्यक्रम में 40 गणमान्य लोगो का सम्मान रखा गया कार्यक्रम की शुरूआत संस्था संरक्षक सोमरत्न आर्य व सबा खान ने दीप प्रजवलन कर किया। कार्यक्रम का आरम्भ अजमेर टेलेन्ट हंट से हुआ जिसमें एक से बढ कर एक टेलेन्ट का प्रदर्षन किया गया जिसमें जज की भुमिका में अरूण सर, बन्टि,डी आई डी फेम माधुरी वाधवा, व अंषु परिहार थे। अवार्ड फ्कषनके तहत षिक्षा मे चेतना उपाध्याय, साहित्य में गोविंद भारद्वाज, कला मंे लाखन सिंह, खेल में राजेश भार्गव, रगोली माडंना में संजय सेठी, सामाजिक क्षेत्र में सतीश बंसल, चिकित्सा में शशिकुल भास्कर, सिविल डिफेस में विजय यादव, पक्षी संरक्षण में विनोद चैाहान, राष्ट् भक्ति में शहीद भगत सिंह नौजबवान सभा के पदाधिकारियों को गौरव अवार्ड से सम्मानित किया । इसी प्रकार सम्मान क्षेत्र में अनिता भार्गव, धर्मेन्द्र हेमनानी, नजीर कादरी, राजकुमार हेमनानी, सुनील धाबाई, महेन्द्र कुमार तीर्थांनी, अमरेश कुमार सिंह, रंजना शर्मा, सुरेश शर्मा, धर्मपाल सिंह आदि को अभिनंदन अवार्ड से सम्मानित हुए व साथ ही अजमेर में चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को डॉक्टर धनश्री सम्मान दिया गया। इसके बाद फैषन फीस्ट का आयोजन हुआ जिसमे प्रतिभागियों ने अलग-अलग लुक अप व डेªसअप मे रैम्प केटवॉक किया। कार्यक्रम में रिषभ मिश्रा, अतहर अहमद, हेमन्त वर्मा, संजीव चतुर्वेदी,संजय कुमार , हनी, कृष्णा शर्मा, अनुपम मिश्रा, षिवांग, अनामिका उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था सह संरक्षक भारती श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद प्रदान किया ।

error: Content is protected !!