स्वामी टेऊँराम महाराज के 133वें जन्मोत्सव का सामूहिक यज्ञोपवित के साथ शुभारम्भ

(शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन)
अजमेर 04 जुलाई, वैशाली नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम परिसर में आज सत्गुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 133वें जन्मोत्सव के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ यज्ञोपवित संस्कार के साथ हुआ। यह जानकारी देते हुए आश्रम के महंत स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री ने बताया कि आज प्रातः 7 बजे श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ का पाठ प्रारम्भ हुआ । उसके पश्चात् 91 बच्चों के यज्ञोपवित संस्कार हुए। यह जानकारी देते हुए आश्रम के महन्त स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री ने बताया कि आज प्रातः 8 बजे विद्वान पण्डित कृष्ण कुमार व्यास जी व उनके सहयोगियों ने 91 बच्चों का यज्ञोपवित संस्कार विधि विधान के अनुसार सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री ने वहां पहुंचे अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, चित्तौड़, आदि स्थानों के अभिभावकों व बच्चों को यज्ञोपवित संस्कार का महत्व समझाते हुए कहा कि यज्ञोपवित संस्कार प्रत्येक हिन्दू के लिये आवश्यक है। यज्ञोपवित संस्कार सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक प्रमुख संस्कार है। यज्ञोपवित संस्कार के बाद ही गृहस्थ आश्रम में प्रवेश किया जा सकता है। संस्कारों से ही व्यक्ति के व्यक्तित्त्व का निर्माण होता है। वर्तमान युग में संस्कारों की कमी दिखाई दे रही है। जिस कारण समाज विकास की ओर न जाकर अपने लक्ष्य से भटक रहा है। आगे स्वामी जी ने बच्चों को जनेऊ धारण के नियम व सदाचारी आचरण की सीख दी और कहा कि पुण्य भले ही कम करो, परन्तु पाप कार्यों से बचों, सात्विक आहार करें, माता-पिता की आज्ञा का पालन करें, बड़े-बुजुर्गों व संत महात्माओं का आदर करें। सेवा कार्य करें। चरित्र निर्माण का विशेष ध्यान दें। मोबाईल आदि का उपयोग केवल सकारात्मक कार्यों हेतु ही करें। प्रत्येक दिन एक गायत्री मंत्र का जाप करें । इस अवसर पर आश्रम में विभिन्न स्थानों से आये संत महात्मा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित के साथ ही देश-विदेश से आये हुए सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
सायंकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुम्भारम्भ गणपति वन्दना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में कई मनमोहक भजनां, आकर्षक नृत्यों की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में माता-पिता नामक एक नाट्य प्रस्तुति की गई। साथ ही स्वामी टेऊँराम जी महाराज के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका का भी प्रस्तुतिकरण किया गया।
आज 05 जुलाई शुक्रवार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री ने बताया कि कल ¬प्रातः 8.00 बजे से 11 कुण्डीय विश्व कल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ होगा। जिसमें लगभग 60 श्रद्धालुओं द्वारा विश्व के कल्याण हेतु आहुतियाँ दी जाऐंगी । सायं 4 बजे पूज्य लाल साहिब की ज्योति प्रज्वलित कर बहराणा साहिब का आयोजन किया गया। इसके बाद सायं 5.30 बजे आश्रम से भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे, शहनाई व डाण्डिया, आकर्षक झांकियों, संत महात्माओं, गण मान्य व्यक्तियों व सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ निकाली जायेगी, यह शोभा यात्रा श्री प्रेम प्रकाश आश्रम से सी. आर अपार्टमेन्ट, अभियन्ता नगर, अरावली नगर, लायंस भवन से डेयरी बूथ होते हुए दूर संचार कॉलोनी, श्री राम विहार कॉलोनी, गांधी गृह, भोलेश्वर मन्दिर, जनता कॉलोनी, केशव उद्यान, केशव नगर, माकड़वाली रोड (बीकानेर स्वीट्स के सामने वाला रोड), रिलायंस फ्रेश, एस.बी.आई. इन टच, संतोषी माता मन्दिर, गुप्ता कार्नर मोड़, प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, शहीद हेमू कालानी पार्क, पं. दीन दयाल उपाध्याय उद्यान, झूलेलाल मन्दिर, साध पुरस्नाराम दरबार, माधव नगर से आश्रम पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा के साथ सूरत(गुजरात) की स्वामी टेऊँराम मण्डली श्री प्रताप राय के संयोजन में भजन कीर्तन, छेज आदि प्रस्तुत करेंगें। शोभा यात्रा के मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार, पुष्प वर्षा, शीतल पेय, फल, मिठाई प्रसाद आदि के साथ स्वागत होगा।
सेवादारी जयकिशन पारवानी
मो. 9413040144, 9352569956

error: Content is protected !!