खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सीसवाली में जनसुनवाई की

फिरोज़ खान
सीसवाली 4 जुलाई । कस्बे में राजीवगांधी सेवा केंद्र पर 2 बजे से 5 बजे तक की जनसुनवाई । जनसुनवाई में कस्बे की विभिन्न समस्याओं सफाई ,पेयजल ,नालियों की समस्या ,और बरसात में मार्केट में पानी भरने व कस्बे में बाढ़ के हालात की समस्याओं को सुना वहीं पंचायत सहायकों ने पंचायत सहायक सचिव मनोज बैरवा के नेतृत्व में नियमित करने व अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ।सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करवाने व उनको कार्य पर रखने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया ।वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली के कृषि विज्ञान वर्ग की छात्राओं के पिछले तीन वर्षो की सहायता राशि 5000रुपये प्रतिवर्ष प्रति छात्राओं को प्राप्त नहीं होने की शिकायत भी अभिभावकों ने उच्च अधिकारियों एवं मंत्री से की व मामले की जांच कर छात्राओं के हक की राशि उन्हें दिलाने की मांग की । जिस पर सीबीओ शशि मीणा ने मामले की जांच कर छात्राओं को उनका अधिकार दिलाने की बात कही । जनसुनवाई में जिला महासचिव एम इदरीस खान, जिला उपाध्यक्ष नरेश जैन, सरपंच हंसराज मीणा उदपुरिया, जिला सचिव लालचंद मीणा, हाजी रमजानी अंसारी, सुरेंद्र खण्डेलवाल, राजेन्द्र कलवार, दिनेश नागर मोतीलाल खटीक, पप्पू कहार, रेवड़ी लाल गोया, हरीराम गोया, जसराज नागर, गिरिराज नागर,रामेस्वर कहार, इमरान अंसारी, नजरुदीन अंसारी, निसार काजी, सोभागमल मीणा, राकेश मीणा, सीताराम मीणा, सत्यनारायण मीणा, सरपंच धनराज मीणा तिसाया जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीताराम मीणा कनाडा, विनय जैन, मूलचंद कलवार, बजरंगलाल बैरवा, मुकेश बैरवा सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव मांगरोल, विकास अधिकारी मजहर इमाम, नायब तहसीलदार सियाराम मीणा, जयपुर विधुत वितरण निगम सहायक अभियंता कालूलाल मीणा, कनिष्ठ अभियंता आंनद ओझा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एम बी मीणा, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ के एल मीणा, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । सीसवाली आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष फिरोज़ खान के नेतृत्व में उप तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा,ओम नागर, योगेन्द्र वैष्णव, फकरुद्दीन मंसूरी ने विधानसभा में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन मंत्री को दिया । अहले जमात ईदगाह कमेटी सीसवाली के सदर अब्दुल गफूर अंसारी के नेतृत्व में सेकेट्री इनायत हुसैन, शहर काजी इशाक मोहम्मद,ज़ाकिर हुसैन देशवाली ने खान एंव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को एक ज्ञापन प्रस्तूत कर कब्रिस्थान की अधूरी पड़ी बॉउन्ड्री वाल को पूरा करवाने और मुस्लिम समाज के लिये जमात खाना के लिये भूमि आवंटन व् निर्माण करवाने की मांग की। जनसुनवाई में मंत्री ने सभी समस्याओं का निराकरण कर उचित व्यवस्था बनाकर समाधान करने की बात कही । वही स्थानीय कांग्रेस नेताओं कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया । कोटा व बारां डिपो से एक ही रोडवेज बस संचालित की जा रही है जबकि उप तहसील मुख्यालय होने के बाद भी यहाँ दोनों जिलों से एक एक बस ही संचालित की जा रही है जबकि पूर्व में काफी बसे संचालित होती थी ।
फुलपीर बाबा व महादेव जी तक सड़क निर्माण करवाने ,सीसवाली उप तहसील मुख्यालय पर नियमित रूप से नायब तहसीलदार की उपस्थिति करवाने, कस्बे की सफाई व्यवस्था पिछले 10 वर्षों से ठफ पड़ी हुई है इसको सुचारू करवाने ,बालिका सीनियर स्कूल की क्षति ग्रस्त चारदीवारी का निर्माण करवाने, सीसवाली कस्बे की कालूपुरा बस्ती व श्मशान स्थल के पीछे की बस्ती को आबादी क्षेत्र में शामिल करवाने,भैरूपुरा बस्ती में पेयजल लाइन डलवाने आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया ।

error: Content is protected !!