लोक लुभावनी घोषणाओं से भ्रमित करने की कोशिश

विकास अग्रवाल
अजमेर 05/07/2019 | सीए विकास अग्रवाल के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज घोषित किये गए आम बजट 2019-2020 में ‘बहीखाते’ के नाम पर आम जनता को लोक लुभावनी घोषणाओं से भ्रमित करने की कोशिश की है जिसका धरातल पर कोई आधार नहीं है । पिछले कार्यकाल की तरह मोदी सरकार ने इस बजट में भी पूंजीपतियों व उच्च मध्यम वर्ग का ही ध्यान रखा है। आयकर में छूट 5 लाख तक करने से उच्च माध्यम वर्गीय को ही राहत मिली है और ज्यादातर घोषणायें भी उच्च मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर की गई है जो कि अंतरिम बजट में की गयी थी । साधारण व गरीब आमजन जिनकी आय 3 लाख से भी कम है उन्हें इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है । आमजन व गरीबों के लिए किसी भी तरह की घोषणा नही की है जिससे उनकी गरीबी दूर हो सके। प्रत्येक परिवार के पास आवास का होना मात्र एक दिखावा है | जीएसटी के सरलीकरण एवं छोटे व्यापारियों को इस बजट में कोई राहत नहीं दी है। जब कि बजट से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया था कि जीएसटी क़ानून का सरलीकरण किया जाएगा व छोटे व्यापारियों को इससे बाहर निकाला जाएगा । सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए इस बजट में कोई व्यवस्था नहीं है | कुल मिलाकर बजट लोकलुभावन और उच्च माध्यम वर्ग के लोगों के लिए ही बनाया है गरीबों को इस बज़ट में अनदेखा किया है | कुल मिलाकर इस बजट में बिल्डर्स, पूंजीपतियों, और ज्यादा इनकम ग्रुप वाले व्यक्तियों का ध्यान रखा है जिससे बजट को निराशाजनक और गरीबों के विकास में किसी प्रकार की गति लाने वाला नहीं दिखा |
सीए विकास अग्रवाल
अध्यक्ष कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी

error: Content is protected !!