अबतक के सबसे अस्पष्ट बजट भाषणों में से एक

शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश ओझा सुदर्शन जैन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की तीखी आलोचना की। उन्होंने इसे अबतक के सबसे अस्पष्ट बजट भाषणों में से एक बताया है।
उन्होंने कहा कि 2019-20 का बजट एक नीरस बजट है, यह एक ऐसा बजट है, जिसमें न तो कुल राजस्व, कुल खर्च, वित्तीय घाटा और राजस्व घाटा का कोई जिक्र नहीं है, न ही मनरेगा, मिड डे मील और स्वास्थ्य देखभाल जैसी योजना के लिए धनराशि तय की गई है।
समाज के किसी भी तबके को राहत प्रदान नहीं की है। इसके उलट उन्होंने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में वृद्धि की गई है और करदाताओं पर भी टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है।इस बजट से महंगाई और बढेगी।

error: Content is protected !!