बीर मैं प्राचीन 250 वर्ष दिगम्बर जैन मंदिर मे धार्मिक आयोजन

सकल दिगंबर जैन समाज बीर तेरापंथ पंचायत दिगंबर जैन पंचायत बीर एवं श्री दिगंबर जैन विकास समिति बीर के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 8 जुलाई (सोमवार )को देवाधिदेव 1008 नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस दिगंबर जैन नेमिनाथ जीनालय बीचला मंदिर जी गांव बीर में बहुत ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक जिनेंद्र अभिषेक एवं व्रहद शांति धारा का आयोजन किया गया शांति धारा में अजमेर जिले के 10 श्रेष्ठियो ने पुण्य अर्जन किया जिसमें मुख्य मोती चंद जी गदिया परिवार अजमेर वाले निवासी गांव बीर थे इसके अलावा शकुंतला सोगानी अजमेर ताराचंद जैन मोबाइल वाले अजमेर निवासी मीटठन लाल जी रवि जी जैन अजमेर ललित जी सेठी अजमेर अरुण जी सेठी अजमेर सुनील कुमार जी मनीष कुमार जी बाकलीवाल परिवार अजमेर विनोद जी बड़जात्या अजमेर शशि कला विकास जी गदिया अजमेर आदि श्रेष्ठियो ने भाग लिया । सकल दिगम्बर जैन समाज बीर के पदमचंद गदिया ने बताया कि उसके बाद नित्य नियम पूजन व आयिका विज्ञान मति माता जी द्वारा रचित नेमिनाथ विधान की पूजाअजमेर से पधारे पंडित धन्य कुमार जी जैन के नेतृत्व में कि गई उसके बाद सकल दिगंबर जैन समाज व बाहर से पधारे हुए अतिथियों का वात्सल्य भोज किया गया इस कार्यक्रम में शाम 6:30 से 8:00 बजे तक श्री दिगंबर जैन विकास समिति बीर व सकल दिगंबर जैन समाज की एक आवश्यक मीटिंग बुलाई गई जिसमें बीर गांव के विकास कार्यक्रमों व आगे की योजनाओं पर विचार विमर्श व वर्ष 2018 – 19 का हिसाब पेश किया गया रात्रि 8:00 बजे से दिगंबर जैन नेमीनाथ जिनालय बीर में णमोकार मंत्र का पाठ व भक्तामर का पाठ व भजन संगीत का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में बीर के मूल निवासी जहां जहां भी रहते हैं एवं अजमेर जिले की दिगंबर जैन समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया अजमेर से पधारने वाले भक्तों के लिए श्रेष्ठि लेखचनद धरमचंद गदिया कैसी फैशन नया बाजार अजमेर वालो की तरफ से एक बस इस कार्यक्रम के हेत अजमेर से लगाई गई अंत में दिगंबर जैन विकास समिति के अध्यक्ष धनराज गदिया व सचिव सुरेश गदिया ने बताया कि हमारे यहां बीर गांव में वर्ष भर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जो बीर के पंद्रह सौ परिवार पूरे भारत में और भारत के बाहर निवास करते हैं उनका इस पुण्य भूमि से विशेष जुड़ाव है और हम सभी बीर वाले और दिगंबर जैन समाज गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं ऐसे ही पूरी समाज वाले सदैव तत्पर रहते हैं कार्यक्रम में पदम चंद गदिया, पंकज बाकलीवाल कमल अजमेरा अजीत गदिया अशोक गदिया राकेश गदिया पवन बाकलीवाल आदि श्रेष्ठि गण औरअजमेर से अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के सभी सदस्य मौजूद थे संस्था की ओर से पूजन सामग्री में द्रव्य पुणयारजन किया गया 🙏
विजय पांड्या
प्रवक्ता
9783933641

error: Content is protected !!