सोमलपुर में टीकाकरण अभियान को लेकर किया जागरुक

सराधना. बच्चों में खसरा, रुबेला रोग की रोकथाम के लिए 22 जुलाई से टीकाकरण अभियान के तहत ग्राम क्षेत्रों में चिकित्सा अधिकारीयों ने बैठक लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी। बुधवार को ग्राम सोमलपुर में सराधना चिकित्सा प्रभारी डॉ. शेलेन्द्र लाखन मय टीम ने ग्रामीणों को बताया कि हर वर्ष खसरा से कई बच्चें विकलांगता के शिकार हो रहे है। इसके टीकाकरण से इस रोग की रोकथाम संभव है। इसके चलते राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। इस मौके पर स्थानीय सरपंच इकराम खान, पूर्व सरपंच कालू खां,शरीफ खान चीता सोमलपूर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हुकुम चंद मारु, मौलाना समीरुद्दीन, एएनएम रंजना कपूर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content is protected !!