सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर अजमेर में बदलाव लाने की की दिशा में कार्य कर रही यूनाइटेड अजमेर मुहिम कल शनिवार दिनांक 13-7-19 को वृक्षारोपण व ‘शनिवार की शाम कहानी के नाम’ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब व यूनाइटेड अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सुबह आठ बजे राजकीय अंध विद्यालय आदर्श नगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।
अजमेर के प्रमुख साहित्यकरों की पहल पर कम्प्यूटर और स्मार्ट फ़ोन से परे वार्तालाप को बढ़ावा देने के लिए ‘एक शनिवार क़िस्से का हक़दार’ कार्यक्रम शाम छह बजे सावन पब्लिक स्कूल कोटड़ा में आयोजित किया जाएगा। ईश्वर चंदर की कहानी ‘ग़लत गणित’ का भावपूर्ण वाचन क्षितिज गौड़ द्वारा किया जाएगा।