एक शाम कहानी के नाम कार्यक्रम आयोजित

यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक कार्यों के साथ जुड़ कर देश के भविष्य व् वर्तमान पीढ़ी में सकारात्मक परिवर्तन हेतु प्रयत्नशील यूनाइटेड अजमेर मुहिम हर माह के दूसरे शनिवार को शनिवार की एक शाम कहानी के नाम कार्यक्रम आयोजित करती है , इस माह का कार्यक्रम दिनांक 13 -7 -19 को सावन स्कूल कोटड़ा में आयोजित किया गया |
सर्वप्रथम अजय वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ,तदुपरांत कला अंकुर रंग मंडल के एस एन माथुर सर द्वारा ईश्वर चन्दर के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी गयी | अजमेर शहर के अपने कहानीकार ईश्वर चन्दर द्वारा लिखित कहानी ‘ गलत गणित ‘ का वाचन क्षितिज गौड़ द्वारा किया गया |
उक्त कहानी में नब्बे के दशक तक के एक सामान्य परिवार के जद्दोजहद को कहानीकार द्वारा मार्मिक ढंग से अभिव्यक्त किया गया था | कहानी का वाचन अत्यंत भावपूर्ण था जिस के फलस्वरूप कई स्थानों पर वाचक का गला रुंध गया और श्रोताओं की आँखें भर आयीं |
तत्पश्चात साहित्यकार सुरेंद्र चतुर्वेदी जी द्वारा कहानी का विश्लेषण करते हुए वार्तालाप प्रारम्भ किया गया | श्रोताओं की ओर से सवालों के साथ टिप्पणियों की बौछार शुरू हो गयी और कार्यक्रम का लक्ष्य “आपसी वार्तालाप” साकार हुआ |
कंप्यूटर और स्मार्ट फोन में उलझे हम सब आपसी सीधे वार्तालाप से दूर होते जा रहे हैं , वार्तालाप करते हुए आपसी सम्बन्ध प्रगाढ़ बनाने की इस कोशिश में साहित्यकार व् यूनाइटेड अजमेर मुहिम सफल होती दिखाई दे रही है |
अंशु परिहार द्वारा वेन्यू पार्टनर सावन स्कूल के डायरेक्टर हरीश शर्मा जी व् फोटोग्राफी पार्टनर राजवीर सिंह को धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया |
अंत में श्वेता शर्मा द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया |
अगले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजेश भटनागर जी ने बताया कि अगला ‘शनिवार की एक शाम कहानी के नाम’ कार्यक्रम अगस्त माह के दूसरे शनिवार दिनांक 10-8 -19 को सावन स्कूल में शाम छह बजे आयोजित किया जायेगा जिस में राम जैसवाल जी की कहानी का वाचन तिलकराज जी द्वारा किया जायेगा |
कार्यक्रम में डॉ चेतना उपाध्याय , ललित वर्मा , सुमन शर्मा , प्रभा शर्मा , संजय माहेश्वरी , विपुल खण्डेलवाल , गिरीश जैन , ऋषभ हर्षवाल , डॉ राजश्री बंसल आदि उपस्थित थे |

error: Content is protected !!