सुप्तभावों को जगा उत्साह का संचार करेंः उमेश चौरसिया

विवेकानन्द केन्द्र की चौमासिक बैठक संपन्न
विवेकानन्द केन्द्र शिला स्मारक की स्वर्णजयन्ती पर होंगे कई आयोजन

उमेश चौरसिया
अजमेर ! माननीय एकनाथजी द्वारा अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में प्रचण्ड संकल्प शक्ति के साथ हिन्दमहासागर की विवेकानन्द शिला पर स्वामी विवेकानन्द का विराट स्मारक खड़ा कर दिया वह अपने देश के युवाओं में सुप्त भावों को जगाकर उत्साह का संचार करने की प्रेरणा देता है। विवेकानन्द शिलास्मारक की स्वर्ण जयन्ती आगामी सितंबर माह से पूरे भारत वर्ष में सालभर महासंपर्क अभियान के रूप में मनाई जाने वाली है इस हेतु संपर्क प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन के द्वारा समाज के सभी वर्गों तक स्वामी विवेकानन्द के संदेश को पहुंचाने का कार्य केन्द्र कार्यकर्ता करने जा रहे हैं और यह ईश्वरीय कार्य है। उक्त विचार राजस्थान साहित्य अकादमी के सदस्य एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की प्रकाशन विभाग समिति सदस्य उमेश कुमार चौरसिया ने विवेकानन्द केन्द्र की चौमासिक बैठक के अवसर पर व्यक्त किए।
प्रचार प्रमुख भारत भार्गव ने बताया कि आगामी चार माह में उठो जागो युवा प्रेरणा प्रतियोगिताओं द्वारा जिले के प्रमुख महाविद्यालयों में युवाओं से संपर्क किया जाएगा। बैठक में ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। डॉ. स्वतन्त्र शर्मा ने संपर्क का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। बैठक में डॉ. बद्री प्रसाद पंचौली, सत्यदेव शर्मा, अविनाश शर्मा, कुसुम गौतम, शिवराज शर्मा, डॉ. श्याम भूतड़ा, अखिल शर्मा, सविता शर्मा, नितिन गोयल, दिनेश नवाल, डॉ अनिता खुराना उपस्थित थे।

(भारत भार्गव)
प्रचार प्रमुख
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी
शाखा अजमेर

error: Content is protected !!