गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनया

दिनांक 15 जुलाई को प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर मदारगेट अजमेर पर सावन महोत्सव 2019 के तहत मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में श्री गुरूपूर्णिमा का पावन पर्व बडे हर्षोउल्लास से मनाया गया। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल तथा उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रातः 10 बजे श्री महावीर प्रसाद जी गौतम का गुरू पूजन किया गया इसके पश्चात प्रातः 11 बजे गुरूदेव ने भक्तों को गुरू दीक्षा संस्कार दिया। इस अवसर पर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा पर अपने गुरू की पूजा अर्चना करी जाती है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे अपना गुरू जरूर बनाना चाहिए बिना गुरू जीवन अधूरा है। जिस प्रकार सभी देवों की पूजा से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा का विधान है उसी प्रकार गुरू का पूजन सर्वप्रथम किया जाना चाहिए शास्त्रों में गुरू की महिमा का बखान कुछ इस प्रकार किया गया है गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णू गुरु: देवो महेश्वरा गुरु शाक्षात परब्रम्हा तस्मै श्री गुरुवे नम: अर्थात गुरू को ब्रम्हा विष्णू और महेश की उपाधि दी गई है। इन सभी कार्यक्रमों में प्रकाश बंसल, गोरधन खण्डेलवाल, देेवेन्द्र गुप्ता, कमल कुमार, जय गोयल, राहुल गोयल, और सभी गुरू भक्तों के द्वारा गुरूपूजन एवं सहयोग किया गया।

मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468, 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।

error: Content is protected !!