मनीष मूलचंदाणी के हत्यारों की गिरफतारी पर पुलिस प्रशासन का आभार

अजमेर 16जुलाई – सिंधी समाज ने व्यवसायी श्री मनीष मूलचन्दानी के हत्या पर प्रशासन और पुलिस व्दारा ठोस कार्यवाही कर तीन हत्यारों की गिरफ्तारी पर आभार प्रकट किया गया है साथ ही मांग की गई है कि शेष हत्यारों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाये व परिवार को हुई आर्थिक नुकसान की भरपाई करे। उल्लेखनीय है कि समाज की ओर से मौन जुलूस निकालकर कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान और माननीय गृह मंत्री, राजस्थान के नाम ज्ञापन दिया गया था।
सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, महासचिव हरी चंदनाणी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवाणी, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील के अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, प्रकाश जेठरा, अनिल आसनाणी,मोहन तुलस्यिाणी, जयकिशन लख्याणी, अशोक तेजवाणी, मदार गेट व्यापारिक संगठन के मोती जेठाणी, गांधी बाजार के कमलेश शर्मा, नया बाजार स्वर्णकार संघ के तुलसी सोनी, आहता मोहल्ला के अश्वनी शास्त्री, अशोक दुल्हाणी, मनीष ग्वालाणी, पन्नीग्राम बाजार के नरेन्द्र सोनी, राष्ट्रीय सिन्धी समाज प्रदेश महासचिव मोहन सोनी, रमेश टिलवाणी, हरिराम कोडवाणी, देवीदास साजनाणी ओमप्रकाश हीरांनंदाणी, रमेश मेंघाणी, विजय नाचाणी,झूलेलाल मन्दिर के ईश्वर जेसवाणी सहित विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधि ने आभार प्रकट किया।
आभार प्रकट करने में समाज के विभिन्न संगठनों सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, अजमेरसिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति,पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत – आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति – चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, झूलेलाल मन्दिर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति,ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार,नवयुवक सेवा मण्डल-आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत-धोला भाटा,सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा, सिन्धी सेवा समिति, हरिभाउ विस्तार,सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, संत कंवर राम मंडल,जेएमडी ग्रुप, सिंधी युवा संगठन, निर्मल धाम दरबार, सिंधी काउंसिल आॅफ इंडिया(युवा शाखा) अजमेर सम्मिलित है।

error: Content is protected !!