प्रबंध निदेशक ने सुनी आमजन की समस्याएं

अजमेर, 16 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने मंगलवार 16 जुलाई को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 25 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें 11 समस्याएं टाटा पावर एवं अन्य 14 समस्याएं अजमेर डिस्कॉम से संबंधित थी। प्राप्त समस्याओं में बिल संबंधी, पोल शिफ्ट करवाने संबंधी, पेंशन संबंधी, सेटलमेन्ट संबंधी, विद्युत दर में जीएसटी संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी एवं ऑडिट चार्ज संबंधी समस्याएं थी।
जनसुनवाई के दौरान आई समस्याओं में परिवादी श्री रोजादीन निवासी सोमलपुर ने नए कनेक्शन हेतु जारी डिमाण्ड राशि में सुधार करवाने के संबंध में प्रबंध निदेशक के समक्ष अपनी समस्या रखी जिसमें प्रबंध निदेशक ने टाटा पावर के सीईओ श्री आलोक श्रीवास्तव को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी श्री सुनिल कुमार जैन निवासी फॉयसागर के विद्युत कनेक्शन पर जीएसटी लगाने के संबंधी प्रकरण में प्रबंध निदेशक ने टाटा पावर को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार परिवादी श्रीमती सुमन देवी निवासी फॉयसागर रोड़ की बिल समय पर नहीं आने की समस्या में प्रबंध निदेशक को बताया कि मुझे विद्युत कनेक्शन फरवरी 2018 में आवंटित हुआ था, उसके पश्चात् मैंने दुकान किराए पर दे दी इस अवधि के दौरान फरवरी 2019 तक टाटा पावर के कर्मचारी विद्युत मीटर की रीडिंग लेने नहीं आए और एक साथ बिल जारी कर दिया। इस संबंध में प्रबंध निदेशक ने टाटा पावर के प्रतिनिधियों को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए जिससे परिवादी समय पर बिल जमा करवा सके।
जनसुनवाई के दौरान संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एन. एस. निर्वाण, अधीक्षण अभियंता श्री ए. के. गुप्ता╜(शहर वृत्त), श्री एम. एल. मीणा (जिला वृत्त), श्री बी एस शेखावत (सतर्कता), अधिशाषी अभियंता (योजना) श्री राजीव वर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. जितेन्द्र मकवाना, श्री आर सी फुलवारी (पेंशन) भी उपस्थित थें।
—000—
कनिष्ठ अभियंता व लाईनमैन को किया निलम्बित
अजमेर, 16 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार सचिव (प्रशासन) श्री एन एल राठी ने एक आदेश जारी कर सहायक अभियंता (पवस) मदार के अधीन कार्यरत कनिष्ठ अभियंता श्री रवि खण्डेलवाल एवं अधीक्षण अभियंता (शहर वृत्त) श्री ए. के. गुप्ता ने आदेश जारी कर लाईनमैन सावर सिंह रावत को निलम्बित कर दिया है।
उपभोक्ता श्री शैतान सिंह गुर्जर ने कनिष्ठ अभियंता श्री रवि खण्डेलवाल एवं लाईनमैन श्री सावर सिंह रावत के विरूद्ध वीसीआर में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ अभियंता एवं लाइनमैन को निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल के दौरान श्री रवि खण्डेलवाल का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) अजमेर एवं श्री सावर सिंह रावत का मुख्यालय सहायक अभियंता (पवस) जवाजा रहेगा। उन्हें मुख्यालय पर प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।
—000—

error: Content is protected !!