निज़ामुलहक ‘उवैैसी’ का 80वां सालाना उर्स सम्पन्न

दादा साहब की शान में रातभर पेश हुई कव्वाली
बाबा बादामशाह की मजारे मुबारक सोमलपुर पर पेश हुई चादर

अजमेर, 17 जुलाई। विख्यात सूफी संत बाबा बादामशाह के गुरु हज़रत मौलाना निजामुलहक ‘उवैसी’ र.ह. का 80वां सालाना उर्स गुरुवार अल सुबह 5 बजे रंग सलाम के साथ सम्पन्न हो गया। बुधवार रात दादा साहब की शान में महफिल हुई जिसमें अजमेर, जयपुर, कोटा से आए कव्वालों ने कव्वालियां पेश कीं। इससे पहले बुधवार शाम बड़ी अजमत और शान के साथ बाबा बादामशाह की मजारे मुबारक सोमलपुर पर अकीदतमंदों ने चादरें पेश कर अपना शुक्राना अदा किया।
उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि चादर का जुलूस सायं 5 बजे वर्तमान गुरु मुनेन्द्र दत्त मिश्रा ‘उवैसी‘ की अगुवाई में निकाला गया जिसमें दूर-दूर से आये जायरीन शामिल हुए। जुलूस के आगे कव्वाल दादा हुजूर निजामुलहक साहब की खिदमत में झूमते-गाते नजमें पेश करते हुए चल रहे थे। सायं 7 से 9 बजे तक भोजन प्रसादी एवं रात्रि 10 बजे से सिलसिले के वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा की सदारत में महफिल का आयोजन हुआ। जयपुर के कव्वाल अनवर की टीम अजमेर के अगन व कुर्बान एवं कोटा से आए हबीबुर्रहमान कव्वालों ने दादा हुजूर की शान और अकीदत में रात भर कलाम पेश किए। सुबह रंग सलाम के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

गुरुदत्त मिश्रा
अध्यक्ष, उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, सोमलपुर

error: Content is protected !!