बाबा बादामषाह का 52 वां उर्स 8 मई से

कुल की रस्म के साथ 9 मई को होगा उर्स संपन्न
Badam Shah Dargah 2अजमेर। सूफी संत बाबा बादामषाह का 52 वां सालाना उर्स एवं भण्डारा रविवार, 8 मई से सोमलपुर स्थित बाबा साहब की दरगाह षरीफ पर बड़ी षानो अज़मत एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि रविवार 8 मई को प्रातः 7 बजे गुसल दिया जाएगा। मीलाद षरीफ एवं कुरानखानी 11 बजे होगी तत्पष्चात सुमिरन ध्यान किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से षाम 5 बजे तक भजन, सत्संग एवं आध्यात्मिक चर्चा होगी। सायं भोजन प्रसादी एवं रात्रि 9 बजे से महफिल का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार 9 मई को प्रातः सेवा, सुमिरन, ध्यानादि का आयोजन होगा। 9 बजे से 11 बजे तक कुरानखानी। दोपहर भोजन प्रसादी के पष्चात षाम 5 बजे तक भजन, सत्संग व आध्यात्मिक चर्चा की जाएगी। षाम को 5 से 7 बजे तक चादर पेष की जाएगी जिसमें दूर-दूर से आए जायरीन अपनी मुरादें पूरी होने पर बाबा साहब की खिदमत में चादरें पेष कर अपना षुक्राना अदा करेंगे। सायं 7 बजे से 9 बजे तक बाबा लंगर ( भण्डारा ) होगा एवं रात्रि 9 बजे से सुबह प्रातः 4 बजे तक वर्तमान गुरु मुनेन्द्र दत्त मिश्रा ‘उवैसी’ की सदारत में प्रतिवर्ष की भांति कव्वालियों की महफिल आयोजित की जाएगी। जिसमें नगर एवं बाहर से आईं कव्वालों की पार्टियां बाबा साहब की षान और अकीदत में कलाम पेष करेंगी। महफिल के बाद सुबह सभी कव्वाल पार्टियों द्वारा सामूहिक रूप से रंग व सलाम पेष किया जाएगा इसके पष्चात कुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण के साथ उर्स का समापन होगा।
गुरुदत्त मिश्रा
अध्यक्ष

error: Content is protected !!