ट्रेन में टीटीई ने समय पर की कार्यवाही तथा सुझबूझ से चोर को पकड़ा

चोर से बरामद यात्री का मोबाइल लोटाया
अजमेर मंडल के टीटीई श्री शुभम शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक रेल यात्री का मोबाइल चुराने वाले व्यक्ति को पकड़ा और उससे एक मोबाइल बरामद कर पुनः लोटाया |
दिनांक 16.7.2019 को गाड़ी संख्या 16508 बंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस से स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्री गणेश बाकासाहेब रुद्रके निवासी मुकाम पोस्ट अम्भोरा,तहसील आष्टी जिला बीड़, महाराष्ट्र, जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं पुणे से जोधपुर की यात्रा कर रहे थे जिनका पीएनआर 4460842561 था, वे S6 के सीट नंबर 20 पर बैठे थे| इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल मोटो E4 पल्स चुरा लिया |जैसे ही उन्हें मोबाइल चोरी का पता चला उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी | साथी सहयात्री ने बताया कि इस दौरान ट्रेन के अंदर साफ सफाई के बहाने युवक आया था संभवत उनके पास आपका मोबाइल हो सकता है | तब उन्हें भी उस उस युवक पर शक हुआ | उन्हें युवक का हल्का फुल्का हुलिया याद था | उन्होंने तुरंत ट्रेन के टीटीई श्री शुभम शर्मा से संपर्क किया | टीटीई श्री शुभम शर्मा ने पीड़ित यात्री से चोरी की जानकारी की प्राप्त होने पर उस युवक के हुलिए के बारे में जानकारी ली और ट्रेन में चेक किया तो उस हुलिये से मिलता जुलता एक युवक एक कोच के कोने में गेट के पास बैठा था और ट्रेन के रुकने का इन्तजार कर रहा था | टीटीई श्री शुभम शर्मा ने जैसे ही उस युवक से पूछताछ शुरू की तो वह हडबडाया और भागने की कोशिश करने लगा | लेकिन उसे पकड़ कर जब उसका बेग चेक किया तो उसमे यात्री का मोबाइल मिल गया | मोबाइल चोर युवक को पकड़ कर जवाई बांध स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया | यात्री गणेश बाकासाहेब रुद्रके ने चोरी हुआ मोबाइल पुनः मिलने पर टीटीई श्री शुभम शर्मा का आभार व्यक्त किया |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश जेवलिया ने टीटीई श्री शुभम शर्मा की सराहना करते हुए कहा की टीटीई श्री शुभम शर्मा ने बिना समय गवाये तथा सुझबूझ से त्वरित कार्यवाही की, जिससे यात्री को उसका चोरी हुआ मोबाइल पुनः प्राप्त हुआ जिससे उसका आर्थिक नुकसान होने से बचा, एक चोर भी पकड़ा गया और रेलवे की छवि भी बेहतर हुई है । अजमेर मंडल के टी टी ई श्री शुभम शर्मा ने प्रशंसनीय कार्य किया है वे बधाई के पात्र है ।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!