मण्डा विद्यालय में पोधे लगाए गए

केकड़ी 20 जुलाई।
पर्यावरण को बचाने व क्षेत्र को हरा-भरा करने की पारिवारिक वानिकी की मुहिम के अन्तर्गत शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया। इसके तहत प्रत्येक शिक्षक व विद्यार्थी ने एक-एक पौधा गोद लेकर उनके पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी ली एवं साथ ही पर्यावरण को बचाने का भी संकल्प लिया।
प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट ने कहा कि पौधारोपण की यह मुहिम निश्चित रूप से जीवनदायी सिद्ध होगी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों की परिवार के सदस्य की भांति देखभाल करने की बात कही।
इस दौरान प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट, शिक्षक दिनेश वैष्णव, अध्यापिका रीना कुमारी, सुनिता चौधरी, कीर्ति परिहार, शबाना बानो व शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!