पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण जरूरी -चिन्मयी

अजमेर! नगर निगम अजमेर की आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।
नगर निगम के आयुक्त सुश्री गोपाल ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत रीजनल कॉलेज चौपाटी पर आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी । उन्होंने कहा कि अजमेर में क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर के तहत कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को नगर निगम द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त अखिलेश पीपल हाडा रानी बटालियन की प्रीति चौधरी मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार एवं समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल ने रीजनल कॉलेज चौराहा से पुष्कर रोड एवं नई चौपाटी पर 10 – 15 फीट लंबे छायाकार एवं फलदार वृक्षों का नीम पीपल बरगद जामुन आदि के 100 वृक्षों का वृक्षारोपण किया एवं ट्री गार्ड लगाएं ।
इस अवसर पर समिति के गिरधर तेजवानी शिव कुमार बंसल सब्बा खान राजीव गुप्ता सुरेश गर्ग महेश चौहान सौरभ यादव कमल गंगवाल राजकुमार गर्ग पार्षद मनोज बेरवा कमल बैरवा तारा चंद गहलोत मामराज सेन सोना धनवानी राजीव कच्छावा सुमित मित्तल. सुनीता चौहान दीपा पारवानी ज्योति कारवानी अरुणा कच्छावा रेखा जैन निशा जेसवानी रीतू गोस्वामी लक्ष्मी बुंदेल हरिप्रसाद जाटव अतुल अग्रवाल आदि ने वृक्षारोपण किया एवं वृक्षों की देखभाल की जिम्मेवारी ली।
समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि समिति द्वारा क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत अजमेर जिले में एक हजार टी गार्ड एवं दस हजार छायादार एवं फलदार वृक्ष चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार लगाए जाएंगे जिला प्रशासन नगर निगम सामाजिक संस्थाओं एवं स्कूलों का सहयोग से वृक्षारोपण किया जाएगा।

error: Content is protected !!