349 स्कूलों के 51748 विद्यार्थियों को खसरा रूबेला का टीका लगाया

22 जुलाई 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों हेतु आयोजित होने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के द्वितीय दिवस विधालयो में अध्ययनरत 15 वर्ष तक के बच्चों में खसरा-रूबेला टीका लगाये जाने के प्रति विषेष उत्साह देखा गया आज दिनांक 23 जुलाई 2019 को अभियान के द्वितीय दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के टीकाकर्मीयो द्वारा 349 विधालयो के 51748 विधार्थीयों को खसरा रूबेला का टीका लगवा कर प्रतिरक्षित किया गया। जिन बच्चो के खसरा-रूबेला का टीकाकरण किया गया उन्होने अन्य बच्चों को अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र दिखाते हुए टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। षिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विधालय में एक छात्र एवं एक छात्रा को अपने विधालय का खसरा-रूबेला ब्रान्ड एम्बेसेटेर मनोनित किया है। जो विधार्थीयो में खसरा-रूबेला टीकाकरण के प्रति जागरूकता बनाते हुए विधालय के सभी विधार्थीयों को टीकाकरण करवाये जाने हेतु प्रेरित करेगा। डॉ केे के सोनी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ रामलाल चौधरी जिला प्रजनन एंव षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आरसी यादव नोडल अधिकारी अजमेर ने विधालय का निरीक्षण करते हुए सभी अभिभावको से अपने 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को अभियान के अन्तर्गत खसरा-रूबेला का टीका लगवाये जाने की अपील की। खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से प्रारम्भ हुआ है जो निरंतर 30 दिवस तक संचालित रहेगा।
जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी,
अजमेर

error: Content is protected !!