संकल्प सोसायटी ने मामोनी में प्ले स्कूल का शुभारंभ किया

फ़िरोज़ खान
बारां 23 जुलाई । संकल्प सोसायटी मामोनी द्वारा आदिवासी समुदाय के बालक बालिकाओं के लिए प्ले स्कूल का शुभारंभ मामोनी करारा सहरिया बस्ती के बालक मनराज सहरिया ने म्यूजिकल गाय का बटन दबा कर किया । प्ले स्कूल में छोटे छोटे बच्चो को खेलने के लिए लूडो गेम, अक्षर ज्ञान, म्यूजिकल गाय, सांप सीढ़ी, चित्रकला, बच्चो के लिए कहानियों की किताबें, फलों के नाम, सब्जियों के नाम, पशुओं के नाम आदि किताबे भी उपलब्ध है । अंग्रेजी के अक्षर, नक्शा जोड़ो, भिन्न भिन्न तरह के चित्र बनाने की किताबें, कलर, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, शतरंज आदि खेलने के सामान उपलब्ध है । प्ले स्कूल में रोजाना करीब 30 से 35 बच्चे आते है । बच्चो के अलग अलग गुरूप बनाकर उनको चित्रकला, लूडो गेम, घर बनाना, शतरंज, कैरम आदि गतिविधियों से जोड़ने के साथ उनको शिक्षा से भी जोड़ा जा रहा है । ताकि आदिवासी बच्चो को खेल व शिक्षा का वातावरण मिल सके । इस प्ले स्कूल का आकर्षण बच्चो को खूब रास आ रहा है । प्ले स्कूल के शुभारंभ के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सेन, जाग्रत महिला संगठन की जसोदा बाई, शकुंतला बाई, मोहनी बाई, ललिता बाई, प्रेमचंद सहरिया, पिंकेश सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

error: Content is protected !!