खेल मंत्रालय की टीम ने किया मंडा विद्यालय का अवलोकन

केकड़ी 31 जुलाई ।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की छः सदस्यीय टीम ने बुधवार को जिला कॉर्डिनेटर शरद त्रिपाठी के नेतृत्व में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा का अवलोकन किया व शिक्षक दिनेश वैष्णव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों को सराहा।
इस दौरान शिक्षक दिनेश वैष्णव ने टीम को भारत दर्शन गलियारा, शिशुवाटिका, अन्त्योदय टॉय बैंक, स्मार्ट क्लास व बरामदा पुस्तकालय सहित विभिन्न नवाचारों के बारे में बताते हुए जरूरतमन्द बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। टीम ने प्रत्येक कक्षा में फर्नीचर, ग्रीन मेटिंग, व्हाइट मार्कर बोर्ड व बच्चों के गले में परिचय पत्र जैसी व्यवस्थाएं देखकर विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की।
अन्त में जिला कॉर्डिनेटर शरद त्रिपाठी व ब्यावर खास के पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भारत कुमार ने गांव की युवा टोली की बैठक लेकर यूथ क्लब के गठन की बात कही व इसके माध्यम से विद्यालय व गांव के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक नेहा सेन ने एज्युकेट गर्ल्स, रूम टू रीड व प्रथम प्रकाशन आदि विभिन्न एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला कॉर्डिनेटर शरद त्रिपाठी, नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक नेहा सेन, ब्यावर खास के पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भारत कुमार, सुनील, मनीष व शुभ शर्मा आदि छः सदस्यीय टीम के साथ ही विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष शंकरलाल जाट, प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट, शिक्षक दिनेश वैष्णव व गांव के ही दिलराज जाट, राजू वैष्णव, पिन्टू दरोगा, जीतराम जाट, प्रधान माली, मेघराज मीणा, घीसालाल जाट, बबलू मीणा, विनोद जाट, गोपाल मीणा, लोकेश मीणा, बिरदीचन्द माली, विष्णु जाट, दशरथ जाट, प्रहलाद जाट, शंकर दरोगा, लोकेश दरोगा, सत्यनारायण दरोगा व प्रदीप जाट सहित कई युवा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!