मानवीय संवेदनाओं की प्रतीक थी सुषमा स्वराज

अजमेर, 7 अगस्त। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे प्रखर वक्ता व कुशल प्रशासक होने के साथ ही मानवीय संवेदनाओं की प्रतीक थी जिन्हें देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे तथा वे सबके हृदय में सदैव जिन्दा रहेगी।
उन्होंने कहा कि सुषमा जी ने विदेश मंत्री रहते हुए आम आदमी को विदेश मंत्रालय से जोड़ा था। उनके ट्विटर पर 1.31 करोड़ फाॅलोअर्स थे तथा इसके माध्यम से विदेश मंत्री के नाते उन्होंने 80 हजार लोगों की मदद की थी। विदेशों में बसे भारतीय जब भी किसी समस्या में होते तो वे सुषमा जी को ट्वीट करते थे और सुषमाजी उनकी हर सम्भव सहायता करती थी। वे सरकार का मानवीय चेहरा थी।
देवनानी ने कहा कि उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं सम्पूर्ण देश को अपूरणीय क्षति हुई है। वे राजनीति की अजात शत्रु थी। वे अपने ओजस्वी भाषण में जितनी आक्रामक होती थी, निजी जीवन में उतनी ही सरल, ममतामयी व सौम्य व्यक्तित्व रखती थी। उनका अजमेर व राजस्थान से भी गहरा जुड़ाव रहा था।

error: Content is protected !!