मेहन्दीपुर बालाजी धाम पर प्रतिभा सम्मान समारोह

केकड़ी । वैष्णव बैरागी महासभा एवं युवा परिषद केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर के बघेरा रोड़ स्थित मेहन्दीपुर बालाजी धाम पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया।

वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी के सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सुरभि, दिव्यांशी, आरती, शुभम, अभिनव, स्नेहल, सुमन, लविश व दिनेश वैष्णव आदि को सम्मानित किया गया। वही अंतर रेंज राजस्थान पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में 25-30 आयु वर्ग में सिल्वर मैडल प्राप्त करने पर मधु वैष्णव व मण्डा विद्यालय में नित नए नवाचार करने वाले शिक्षक दिनेश वैष्णव को भी सम्मानित किया गया। भामाशाह मनभर देवी वैष्णव व एडवोकेट राजेश वैष्णव की ओर से समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

इस दौरान महासभा की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से बिरदीचन्द वैष्णव को अध्यक्ष बनाया गया।

वैष्णव युवा परिषद केकड़ी के अध्यक्ष श्रीराम वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर भजन, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़ व रस्सा कस्सी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आदित्य प्रथम व शंकर द्वितीय, बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम व स्नेहल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में चन्द्रकला प्रथम व संजू द्वितीय, बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम व प्रियंका द्वितीय, वही पुरुष वर्ग में संजय प्रथम व रमेश वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई दल व पुरुष वर्ग में भगत सिंह दल विजेता रहे।

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक रमेश वैष्णव ने किया। इस दौरान बजरंग दास वैष्णव सांकरिया, भैरुदास वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, गोकुल वैष्णव कंवरपुरा, सीताराम वैष्णव नासिरदा, नटवरदास वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, लादूदास वैष्णव, संजय वैष्णव, शंकर वैष्णव व बृजकिशोर वैष्णव तस्वारिया सहित कई समाज बंधु महिला पुरुष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!