शैल्बी हॉस्पीटल अहमदाबाद के चिकित्सको द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

अजमेर मे शैल्बी हॉस्पीटल अहमदाबाद के चिकित्सको द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 18.08.2019 को आयोजित होगा ।

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू, पद्मावती केंद्र अजमेर,
श्री दिगंबर जैन बीस पंथ नागोरी आम्नाय पंचायत छोटा धड़ा नंसिया जी अजमेर व
कृष्णा शैल्बीहॉस्पीटलअहमदाबाद
के संयुक्त तत्वावधान मे दिनांक 18.08.2019 को
नि:शुल्क सुपर मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अजयमेरू केंद्र के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि इस शिविर मे डॉ हिमांशु माथुर – जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ मुंजाल पंडि्या – कैंसर रोग विशेषज्ञ
व डॉ अरविंद पायशी – कमर रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाये देंगे ।

शिविर मे हड्डी रोग, घुटने मे दर्द, कमर दर्द, लिगामेंट की चोट, पुरानी चोट, जोड़ो का दर्द, कैंसर संबधित बीमार, मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर इत्यादि रोगो के बारे मे नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा ।

शिविर श्री दिगंबर जैन बीस पंथ नागोरी आम्नाय पंचायत छोटा धड़ा नंसिया जी, के. सी. कॉम्प्लेक्स के पास,
अजमेर – राजस्थान मे प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक इस शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
अग्रिम पंजियन के लिए संपर्क नंबर – 77421 88882 सुबह 10.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक संपर्क किया जा सकेगा ।

इस शिविर के संचालन की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू, पद्मावती व श्री दिगंबर जैन बीस पंथ नागोरी आम्नाय पंचायत छोटा धड़ा नंसिया जी अजमेर की संयुक्त मीटिंग सम्पन्न हुई । इस मीटिंग मे शिविर से संबंधित सभी पहलुओ पर चर्चा हुई । सभी पदाधिकारीयो को विभिन्न कार्यो की जिम्मेदारी सोंपी गयी ।

अंत मे सचिव गजेंद्र पंचोली ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया ।

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के
अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल,
गजेन्द्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र की गुंजन माथुर , संतोष पंचोली, निकिता पंचोली, दिपाली माथुर,
श्री दिगंबर जैन बीस पंथ नागोरी आम्नाय पंचायत छोटा धड़ा नंसिया जी अजमेर के
दिनेश पाटनी, नीतिन दोसी, कोशीनोक जैन, मनोज गोधा इत्यादि उपस्थित थे ।
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!